नोएडा में पहले चरण में टीका लगवा चुके स्वास्थ्यकर्मियों को टीके की दूसरी खुराक दी गई
By भाषा | Updated: February 15, 2021 15:44 IST2021-02-15T15:44:31+5:302021-02-15T15:44:31+5:30

नोएडा में पहले चरण में टीका लगवा चुके स्वास्थ्यकर्मियों को टीके की दूसरी खुराक दी गई
नोएडा, 15 फरवरी नोएडा में कोविड-19 टीकाकरण के पहले चरण में टीका लगवा चुके अग्रिम मोर्चा के योद्धाओं को सोमवार को टीके की दूसरी खुराक दी गई।
गौतमबुद्ध नगर के सांसद तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने भी सोमवार को टीके की दूसरी खुराक ली। इसके अलावा 81 बूथों पर पहले चरण में टीकाकरण से वंचित रहे 12,911 कर्मियों को टीके की पहली खुराक दी जा रही है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक ओहरी ने बताया, ‘‘जनपद गौतमबुद्धनगर में टीकाकरण की शुरुआत 16 जनवरी को हुई थी। पहले दिन टीका लगवा चुके अग्रिम मोर्चा के कर्मियों को सोमवार को टीके की दूसरी खुराक दी गई।’’
उन्होंने बताया कि टीकाकरण के पहले चरण में वंचित रहे 12,911 कर्मियों को सोमवार को टीके की पहली खुराक दी जा रही है।
वहीं, गौतम बुद्ध नगर से सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने सेक्टर-27 स्थित कैलाश अस्पताल में टीके की दूसरी खुराक ली। टीकाकरण के बाद डॉ. शर्मा ने कहा, ‘‘देश में निर्मित कोविड-19 का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है, इसलिए सभी लोग अपनी बारी आने पर बिना डरे टीका लगवायें।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।