नोएडा में असल अभ्यर्थी की जगह अन्य से परीक्षा दिलवाने वाले गिरोह के चार सदस्य बंदी

By भाषा | Updated: December 9, 2021 19:48 IST2021-12-09T19:48:11+5:302021-12-09T19:48:11+5:30

In Noida, instead of the real candidate, four members of the gang who got the exam conducted by others were held captive. | नोएडा में असल अभ्यर्थी की जगह अन्य से परीक्षा दिलवाने वाले गिरोह के चार सदस्य बंदी

नोएडा में असल अभ्यर्थी की जगह अन्य से परीक्षा दिलवाने वाले गिरोह के चार सदस्य बंदी

नोएडा (उत्तर प्रदेश), नौ दिसंबर उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर पुलिस ने कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की परीक्षा में असली अभ्यर्थी की जगह, दूसरे अभ्यर्थी को बैठाकर परीक्षा दिलवाने वाले गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने बताया कि थाना सेक्टर 58 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर सेक्टर 62 के पास से राघवेंद्र, विकास कुमार, संजय कुमार तथा अनीश चाहर को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि इनका एक साथी रिंकू यादव फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि गिरफ्तार अभियुक्त फर्जी दस्तावेज तैयार कर एसएससी की परीक्षा में असली अभ्यर्थी की जगह अन्य व्यक्ति को बैठाकर परीक्षा दिलाने का अपराध करते हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने इनके पास से फर्जी दस्तावेज तथा 50 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी एक अभ्यर्थी से आठ से 15 लाख रुपये लेकर प्रश्नपत्र हल करवाते थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Noida, instead of the real candidate, four members of the gang who got the exam conducted by others were held captive.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे