महाराष्ट्र में कोविड-19 के 46,781 नए मामले आए, 816 मौतें हुईं, 58,805 मरीज ठीक हुए

By भाषा | Published: May 12, 2021 10:07 PM2021-05-12T22:07:26+5:302021-05-12T22:07:26+5:30

In Maharashtra, 46,781 new cases of Kovid-19 occurred, 816 deaths occurred, 58,805 patients were cured. | महाराष्ट्र में कोविड-19 के 46,781 नए मामले आए, 816 मौतें हुईं, 58,805 मरीज ठीक हुए

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 46,781 नए मामले आए, 816 मौतें हुईं, 58,805 मरीज ठीक हुए

मुंबई, 12 मई महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 46,781 नए मामले सामने आए और 816 मौतें हुईं। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

विभाग ने कहा कि राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 52,26,710 हो गए, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 78,007 हो गए।

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 40,956 मामले आए, 793 मौतें हुईं और 71,966 मरीज ठीक हुए।

राज्य में 58,805 रोगियों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई, जिससे अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 46,00,196 हो गई।

महाराष्ट्र में अब 5,46,129 मरीजों का इलाज चल रहा है।

राज्य में संक्रमण दर 17.36 प्रतिशत है।

मुंबई शहर में संक्रमण के 2,104 नए मामले आए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Maharashtra, 46,781 new cases of Kovid-19 occurred, 816 deaths occurred, 58,805 patients were cured.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे