झारखंड में कोविड-19 के 4401 नये मामले सामने आये, 46 और मरीजों की मौत

By भाषा | Published: April 20, 2021 07:57 PM2021-04-20T19:57:26+5:302021-04-20T19:57:26+5:30

In Jharkhand, 4401 new cases of Kovid-19 were reported, 46 more patients died. | झारखंड में कोविड-19 के 4401 नये मामले सामने आये, 46 और मरीजों की मौत

झारखंड में कोविड-19 के 4401 नये मामले सामने आये, 46 और मरीजों की मौत

रांची, 20 अप्रैल झारखंड में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 46 और मरीजों की मौत हो गयी जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 1502 हो गयी जबकि संक्रमण के 4401 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 167346 हो गयी। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन से मिली।

स्वास्थ्य विभाग की आज जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले चौबीस घंटे में 46 और संक्रमितों की मौत हो गयी जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1502 हो गयी।

इसके अलावा राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के पिछले चौबीस घंटे में 4401 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 167346 हो गयी।

बुलेटिन के अनुसार राज्य में 167346 संक्रमितों में से 135256 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 30588 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है जबकि 1502 अन्य की मौत हो चुकी है।

पिछले चौबीस घंटे में राज्य में कुल 36401 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 4401 संक्रमित पाये गये।

पिछले चौबीस घंटे में जहां रांची में कोविड-19 के 1404 नये मामले सामने आये, वहीं पूर्वी सिंहभूम में 639, हजारीबाग में 237, कोडरमा 230 तथा खूंटी में 214 लोग इस वायरस से संक्रमित पाये गये।

अकेले राजधानी रांची में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले चौबीस घंटे में जहां 14 लोगों की मौत हो गयी, वहीं कोविड-19 से पूर्वी सिंहभूम में 10 लोगों की, बोकारो, धनबाद, कोडरमा एवं लोहरदगा में 03-03, पश्चिमी सिंहभूम, गढ़वा एवं चतरा में 02-02 तथा गोड्डा, गुमला, लातेहार एवं साहिबगंज में 01-01 लोगों की मौत हो गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Jharkhand, 4401 new cases of Kovid-19 were reported, 46 more patients died.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे