भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 2.16 रह गई है

By भाषा | Updated: January 12, 2021 16:55 IST2021-01-12T16:55:16+5:302021-01-12T16:55:16+5:30

In India, the number of patients under Kovid-19 has reduced to 2.16. | भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 2.16 रह गई है

भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 2.16 रह गई है

नयी दिल्ली, 12 जनवरी केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर मंगलवार को 2,16,558 रह गई जो संक्रमित हुए कुल लोगों का महज 2.07 प्रतिशत है।

देश में एक दिन में संक्रमण के 12,584 नए मामले सामने आ रहे हैं, जो पिछले सात महीने में सबसे कम हैं, वहीं इस अवधि में कुल मामलों में 5,968 की कमी आयी है।

देश में मंगलवार तक कोविड-19 से मुक्त हुए लोगों की संख्या 1,01,11,294 पहुंचने के साथ ही बीमारी से ठीक होने की दर बढ़कर 96.49 प्रतिशत हो गयी है। देश में कोरोना वायरस संक्रमण से एक दिन में 167 लोगों की मौत हुई है।

मंत्रालय के अनुसार, 25 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या वर्तमान में 5000 से भी कम है।

मंत्रालय ने रेखांकित किया कि ‘सम्पूर्ण सरकार’ और ‘सम्पूर्ण समाज’ के विचार पर आधारित केन्द्र के सतत, अग्रसक्रिय और समन्वत प्रयास के कारण रोजाना आने वाले नए मामलों में लगातार कमी हो रही है। इससे रोज होने वाली मौतों में भी धीरे-धीरे कमी आयी है।

जांच की सुविधाओं का विस्तार होने के कारण संक्रमण का दर भी कम हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने रेखांकित किया, ‘‘भारत में प्रति सप्ताह संक्रमण का दर 2.06 प्रतिशत है और देश में 22 ऐसे राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश हैं जहां संक्रमण का दर राष्ट्रीय औसत से कम है।’’

मंत्रालय ने कहा, ‘‘संक्रमण मुक्त लोगों और उपचाराधीन मरीजों के बीच का अंतर बढ़ रहा है और फिलहाल यह 98,94,736 है। पिछले 24 घंटे में 18,385 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।’’

उसका कहना है कि हाल ही में संक्रमण मुक्त हुए मरीजों में से 80.50 प्रतिशत लोग 10 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेश के हैं। महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे ज्यादा 4,286 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं, वहीं केरन में 3,922 और छत्तीसगढ़ में 1,255 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।

वहीं संक्रमण के नए मामलों में से 70.08 प्रतिशत सात राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से हैं।

केरल में एक दिन में सबसे ज्यादा 3,110 नए मामले आए हैं, जबकि महाराष्ट्र में 2,438 और छत्तीसगढ़ में 853 लोग संक्रमित हुए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In India, the number of patients under Kovid-19 has reduced to 2.16.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे