Coronavirus Update: लॉकडाउन के कारण दूल्हा-दुल्हन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया निकाह, कहा- कबूल है

By मनाली रस्तोगी | Published: March 26, 2020 05:41 PM2020-03-26T17:41:30+5:302020-03-26T17:41:30+5:30

देश में जारी लॉकडाउन के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निकाह कर एक-दूसरे को 'कबूल है' बोला। मालूम हो, देश को बुधवार से 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया है, ताकि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके। ऐसे में हरदोई में महजबीन (Mehjabeen) और हामिद (Hamid) ने घर में परिजनों के सामने वीडियो और फोन के जरिए निकाह किया।

In Hardoi a wedding took place via video conferencing Amid Coronavirus Lockdown | Coronavirus Update: लॉकडाउन के कारण दूल्हा-दुल्हन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया निकाह, कहा- कबूल है

लॉकडाउन के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निकाह कर एक-दूसरे को दूल्हा-दुल्हन ने 'कबूल है' बोला!

Highlightsलॉकडाउन के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निकाह कर एक-दूसरे को दूल्हा-दुल्हन ने 'कबूल है' बोला।हरदोई में महजबीन और हामिद ने अपने-अपने घर में सभी परिजनों के सामने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग।

कोरोना वायरस (Coronavirus) ने पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले लिया है। इस जानलेवा वायरस की वजह से दुनियाभर में अब तक कुल 21,577 मौतें जारी हैं। भारत में भी इसका कहर जारी है। देश में कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या अब 693 हो गई है, जबकि 13 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में दूल्हा-दुल्हन एक अनोखे अंदाज में शादी की।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों ने देश में जारी लॉकडाउन के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निकाह कर एक-दूसरे को 'कबूल है' बोला। मालूम हो, देश को बुधवार (25 मार्च) से 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया है, ताकि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके। ऐसे में हरदोई में महजबीन (Mehjabeen) और हामिद (Hamid) ने अपने-अपने घर में सभी परिजनों के सामने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और फोन कॉल के जरिए निकाह किया।

दोनों के घरों के बीच तकरीबन 15 किलोमीटर का फासला है। इस दूरी को नजरंदाज करते हुए दोनों ने एक-दूसरे को स्वीकार किया। दरअसल कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से दोनों अपना निकाह बड़े स्तर पर नहीं कर सकते थे। ऐसे में दोनों के पास निकाह करने के लिए महज यही रास्ता बचा था। ऐसे में दोनों ने इसी रास्ते पर चलने का मन बनाया। 

वहीं, अपनी शादी को लेकर हामिद ने कहा, 'लॉकडाउन होने की वजह से हमारे पास बारात ले जाने का और कोई विकल्प नहीं बचा था। ऐसे में हमने इस मुद्दे पर चर्चा की और फैसला किया कि शादी को स्थगित नहीं किया जाएगा। ऐसे में हमने वीडियो कॉल के जरिए निकाह किया।'

Web Title: In Hardoi a wedding took place via video conferencing Amid Coronavirus Lockdown

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे