दिल्ली के जहांगीरपुर में बदमाशों ने घर में घूसकर लूटपाट को दिया अंजाम

By भाषा | Updated: July 25, 2021 23:20 IST2021-07-25T23:20:08+5:302021-07-25T23:20:08+5:30

In Delhi's Jahangirpur, miscreants broke into the house and committed robbery | दिल्ली के जहांगीरपुर में बदमाशों ने घर में घूसकर लूटपाट को दिया अंजाम

दिल्ली के जहांगीरपुर में बदमाशों ने घर में घूसकर लूटपाट को दिया अंजाम

नयी दिल्ली, 25 जुलाई उत्तर पश्चिम दिल्ली के जहांगीरपुरी में कुछ नकाबपोश बदमाश एक घर में दाखिल हो गए और घर में मौजूद 17 वर्षीय लड़की को धमकाकर करीब 10 लाख रुपये नकद और गहने लूट लिए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार की शाम को उस समय हुई जब लड़की के माता-पिता अपनी दुकान पर थे।

उन्होंने बताया कि तीन-चार अज्ञात लोग कथित तौर पर घर में दाखिल हुए और चाकू के बल पर लड़की को कोने में बैठने को कहा और इसके बाद अलमारी की तलाशी ली।

पुलिस ने बताया कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है और आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद लड़की ने अपने चाचा को संपर्क किया जिन्होंने पुलिस को सूचना दी। इस घटना में लड़की को कोई गंभीर चोट नहीं आई है। परिवार के मुताबिक घर से करीब 10 लाख रुपये नकद और कुछ गहने गायब हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Delhi's Jahangirpur, miscreants broke into the house and committed robbery

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे