भाजपा ने नीतीश सरकार पर कसा तंज, कहा-लुटेरों के आतंक के आगे नतमस्तक हो चुकी है नीतीश सरकार

By एस पी सिन्हा | Published: December 7, 2022 06:15 PM2022-12-07T18:15:17+5:302022-12-07T18:15:17+5:30

बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जायसवाल ने कहा कि यह दिखाता है कि बिहार में अब कानून का नहीं बल्कि लुटेरों का राज चल रहा है, जिनके आतंक के सामने नीतीश सरकार पूरी तरह नतमस्तक हो चुकी है।

In Bihar Nitish government has bowed down before the terror of robbers says BJP | भाजपा ने नीतीश सरकार पर कसा तंज, कहा-लुटेरों के आतंक के आगे नतमस्तक हो चुकी है नीतीश सरकार

भाजपा ने नीतीश सरकार पर कसा तंज, कहा-लुटेरों के आतंक के आगे नतमस्तक हो चुकी है नीतीश सरकार

Highlightsबुधवार को बेतिया में लुटेरों ने दिनदहाड़े एसबीआई से 12 लाख रुपये लूट लिएडॉ. जायसवाल ने कहा कि यह दिखाता है कि बिहार में अब कानून का नहीं बल्कि लुटेरों का राज चल रहा हैबीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- आतंक के सामने नीतीश सरकार पूरी तरह नतमस्तक हो चुकी है

पटना: बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने बुधवार को नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में बढ़ी लूट की घटनाओं के लिए नीतीश सरकार की अक्षमता को दर्शाता है। उन्होंने बिहार में आए दिन घट रही घटनाओं के लिए नीतीश कुमार कि जिम्मेदार बताते हुए कहा कि कल समस्तीपुर में ज्वेलरी दुकान और सिनेमा हॉल मालिक से हुई एक करोड़ रुपये से अधिक की लूट की आँच ठंडी भी नहीं हुई थी कि आज बेतिया में लुटेरों ने दिनदहाड़े एसबीआई से 12 लाख रुपये लूट लिए।

डॉ. जायसवाल ने कहा कि यह दिखाता है कि बिहार में अब कानून का नहीं बल्कि लुटेरों का राज चल रहा है, जिनके आतंक के सामने नीतीश सरकार पूरी तरह नतमस्तक हो चुकी है। सरकार के रवैये ऐसा लगता है माननीय मुख्यमंत्री जी ने मान लिया है कि अब उन्हें दिल्ली जाना है, इसलिए बिहार की जनता से उन्हें कोई मतलब नहीं रह गया। जिस तरह जंगलराज-1 अपहरण और रंगदारी उद्योग के लिए कुख्यात था उसी तरह राजद-जदयू में जंगलराज-2 अब लूट और हत्या उद्योग का निर्माण हो चुका है। 

ऐसा कोई दिन नहीं बीतता जब अखबारों के पन्ने लुटेरों और हत्यारों के कारनामों से रंगे हुए नहीं रहते हो। अपराधी भयमुक्त हो अपना काम कर रहे होते हैं और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है। डॉ जायसवाल ने कहा कि राज्य भर में बढ़ती लूट की घटनाओं से ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार ने लुटेरों को खुली छूट दे दी है। इनका मनोबल इतना बढ़ चुका है कि चंद रुपयों के लिए यह गोली मारने से भी बाज नहीं आते। 

दूसरी तरफ सरकार का ध्यान सिर्फ शराब पीने वाले गरीबों को पकड़ने में लगा रहता है। यह बताता है कि सरकार के लिए सुशासन और भयमुक्त वातावरण का निर्माण करना अब कोई मुद्दा नहीं है। नीतीश जी का तथाकथित ‘जनताराज’ अब लुटेरों का राज बन गया है। अपराधी मस्त हैं और जनता त्रस्त है और सरकार का मनोबल पूरी तरह पस्त है।
 

Web Title: In Bihar Nitish government has bowed down before the terror of robbers says BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे