जौनपुर में एटीएम लूटने के प्रयास में बदमाशों ने गार्ड की गोली मारकर हत्या की

By भाषा | Updated: August 9, 2021 22:52 IST2021-08-09T22:52:22+5:302021-08-09T22:52:22+5:30

In an attempt to rob ATM in Jaunpur, miscreants shot and killed the guard | जौनपुर में एटीएम लूटने के प्रयास में बदमाशों ने गार्ड की गोली मारकर हत्या की

जौनपुर में एटीएम लूटने के प्रयास में बदमाशों ने गार्ड की गोली मारकर हत्या की

जौनपुर (उप्र), नौ अगस्त जिले में बक्शा थाना क्षेत्र के धनियामऊ बाजार में सोमवार को बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर एक एटीएम को लूटने का प्रयास किया और गार्ड की हत्या कर दी।

पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने कहा कि धनियामऊ बाजार में इंडिया वन के एटीएम में अपराह्न करीब तीन बजे नकदी वैन के साथ कर्मचारी रुपये भरने पहुंचे थे और जैसे ही वे वैन से नकदी लेकर एटीएम रूम में दाखिल हुए कि तभी एक बाइक पर तीन नकाबपोश बदमाश वहां पहुंचे और गोली चलाने लगे।

उन्‍होंने बताया कि नकदी वैन के साथ चल रहे गुंतवन निवासी गार्ड राम अवध चौबे ने साहस दिखाते हुए बदमाशों पर गोली चला दी। इसके बाद बदमाशों ने गार्ड को गोली मार दी और फायरिंग करते हुए भाग निकले।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल गार्ड को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बक्शा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, मौके पर कई आला अधिकारी पहुंचे। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है, लेकिन अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In an attempt to rob ATM in Jaunpur, miscreants shot and killed the guard

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे