पिछले सप्ताह 73 जिलों में लोगों के संक्रमित पाए जाने की दर 10 प्रतिशत से अधिक रही : सरकार
By भाषा | Updated: July 6, 2021 21:38 IST2021-07-06T21:38:07+5:302021-07-06T21:38:07+5:30

पिछले सप्ताह 73 जिलों में लोगों के संक्रमित पाए जाने की दर 10 प्रतिशत से अधिक रही : सरकार
नयी दिल्ली, छह जुलाई देश के 17 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के करीब 73 जिलों में 29 जून से पांच जुलाई तक लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने की दर 10 प्रतिशत से अधिक रही। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में से आठ देश के पूर्वोत्तर हिस्से से हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इन 73 जिलों में अरुणाचल प्रदेश (18), राजस्थान (10), मणिपुर (नौ), केरल (सात), मेघालय (छह), त्रिपुरा (चार), सिक्किम (चार), ओडिशा (तीन), नगालैंड (तीन), असम (दो) और मिजोरम (एक) शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि इन जिलों में 29 जून से पांच जुलाई तक के सप्ताह में लोगों के संक्रमित पाए जाने की दर 10 प्रतिशत से अधिक रही।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक बलराम भार्गव ने पूर्वोत्तर में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को लेकर कहा, “हम पूर्वोत्तर राज्यों को अधिक जांच करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।’’
सूत्रों ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय उन राज्यों को पत्र लिखेगा, जिनमें लोगों के संक्रमित पाए जाने की दर अधिक रही है।
भार्गव ने कहा कि इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में जांच ने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और ‘‘अत्यधिक उच्च स्तर पर’’ जांच जारी रखनी होगी। उन्होंने कहा, ‘‘आज लगभग 73 ऐसे जिले हैं, जिनमें लोगों के संक्रमित पाए जाने की दर 10 प्रतिशत से अधिक है। लगभग 65 जिले ऐसे हैं, जहां लोगों के संक्रमित पाए जाने की दर लगभग पांच से 10 प्रतिशत है और 595 जिले ऐसे हैं, जहां यह दर पांच प्रतिशत से कम है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।