1905 में लॉर्ड कर्जन ने किया बंगाल विभाजन, राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मेज को बताया 'ऐतिहासिक', हो गए ट्रोल

By भाषा | Updated: January 1, 2020 20:52 IST2020-01-01T20:52:21+5:302020-01-01T20:52:21+5:30

राज्यपाल ने ट्वीट किया, “1905 में लॉर्ड कर्जन ने जिस ऐतिहासिक मेज पर पहले बंगाल विभाजन के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए थे, उस पर बैठकर ऐतिहासिक राज भवन पुस्तकालय में पश्चिम बंगाल राज्य के लोगों के लिए नए साल का संदेश रिकॉर्ड किया।” उन्हें जब ट्रोल किया जाने लगा, तो उन्होंने तुरंत एक अन्य संदेश ट्वीट किया और कहा कि वह लोगों के एक “विनम्र सेवक” हैं।

In 1905, Lord Curzon partitioned Bengal, Governor Jagdeep Dhankar told the table 'historic', became a troll | 1905 में लॉर्ड कर्जन ने किया बंगाल विभाजन, राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मेज को बताया 'ऐतिहासिक', हो गए ट्रोल

लेखक शिर्शेंदु मुखोपाध्याय ने कहा कि ट्वीट में “ऐतिहासिक” शब्द का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए था।

Highlightsतृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य के पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने इस प्रकरण को “दुर्भाग्यपूर्ण” बताया। उन्होंने कहा, “हम बंगाल विभाजन के प्रकरण को भूलना चाहते हैं। ये (धनखड़ का ट्वीट) दुर्भाग्यपूर्ण है।”

ट्विटर पर मंगलवार को लोगों ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को जमकर ट्रोल किया गया क्योंकि इस माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर अपनी तस्वीर के साथ की गई पोस्ट में लॉर्ड कर्जन द्वारा बंगाल विभाजन के दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने के लिए इस्तेमाल की गई मेज को “ऐतिहासिक” बताया था।

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने राज्यपाल की आलोचना करते हुए दावा किया कि उन्होंने अपने ट्वीट में विभाजन का महिमामंडन किया है। दो प्रमुख लेखकों, जिन्होंने 1947 में बंगाल विभाजन की विभीषिका का अनुभव किया है, ने कहा कि धनखड़ द्वारा इस्तेमाल किया गया “ऐतिहासिक” शब्द गलत है।

राज्यपाल ने मंगलवार को ट्वीट किया, “1905 में लॉर्ड कर्जन ने जिस ऐतिहासिक मेज पर पहले बंगाल विभाजन के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए थे, उस पर बैठकर ऐतिहासिक राज भवन पुस्तकालय में पश्चिम बंगाल राज्य के लोगों के लिए नए साल का संदेश रिकॉर्ड किया।” उन्हें जब ट्रोल किया जाने लगा, तो उन्होंने तुरंत एक अन्य संदेश ट्वीट किया और कहा कि वह लोगों के एक “विनम्र सेवक” हैं।

उन्होंने कहा, “इस कुर्सी पर बैठा व्यक्ति लोगों का विनम्र सेवक है, जिसे संविधान को बनाए रखने और उसकी रक्षा करने तथा पश्चिम बंगाल के लोगों की सेवा करने का आदेश मिला है।” तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य के पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने इस प्रकरण को “दुर्भाग्यपूर्ण” बताया।

उन्होंने कहा, “हम बंगाल विभाजन के प्रकरण को भूलना चाहते हैं। ये (धनखड़ का ट्वीट) दुर्भाग्यपूर्ण है।” लेखक शिर्शेंदु मुखोपाध्याय ने कहा कि ट्वीट में “ऐतिहासिक” शब्द का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए था। साहित्यकार प्रफुल्ल राय ने भी कहा, “विभाजन पीड़ादायी था। इस शब्द का इस्तेमाल सही संदर्भ में नहीं किया गया।” 

Web Title: In 1905, Lord Curzon partitioned Bengal, Governor Jagdeep Dhankar told the table 'historic', became a troll

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे