गोरखपुर में सवा सौ साल में, इस अक्टूबर में दर्ज की गई सर्वाधिक बारिश

By भाषा | Updated: October 2, 2021 23:51 IST2021-10-02T23:51:37+5:302021-10-02T23:51:37+5:30

In 1.25 billion years, the highest rainfall recorded in this October in Gorakhpur | गोरखपुर में सवा सौ साल में, इस अक्टूबर में दर्ज की गई सर्वाधिक बारिश

गोरखपुर में सवा सौ साल में, इस अक्टूबर में दर्ज की गई सर्वाधिक बारिश

गोरखपुर (उप्र), दो अक्टूबर गोरखपुर में पिछले 24 घंटों में लगातार भारी बारिश हुई। इस अवधि में 193 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है जिससे सामान्य जनजीवन अस्‍त व्‍यस्‍त हो गया। यह पिछले सवा सौ वर्षों (करीब 127 वर्ष) में अक्टूबर माह में दर्ज की गई सबसे अधिक बारिश है।

मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार इससे पहले, जिले में वर्ष 1894 में 218.7 मिमी बारिश हुई थी।

यहां शुक्रवार सुबह 8.30 बजे से शनिवार सुबह 8.30 बजे तक लगातार बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट आई और जिले के कई हिस्सों में जलभराव हो गया तथा आवागमन मुश्किल हो गया।

मौसम विभाग के अधिकारी कैलाश पांडे के अनुसार अगले 48 घंटों में क्षेत्र में मध्यम से कम बारिश होने की संभावना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In 1.25 billion years, the highest rainfall recorded in this October in Gorakhpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे