लाइव न्यूज़ :

'हर राज्य को बजट में शामिल नहीं किया जा सकता', वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का विपक्ष पर पलटवार

By आकाश चौरसिया | Updated: July 24, 2024 12:48 IST

बजट 2024 के बारे में बताते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने बोला बजट में दूसरे राज्यों को शामिल नहीं किया और सिर्फ दो राज्यों के बारे में बोला। कांग्रेस सत्ता में बहुत लंबे समय तक रही। कई बजट संसद में पेश किए। इसलिए उन्हें पता है कि बजट में हर राज्य का सम्मिलित करना असंभव है।

Open in App
ठळक मुद्देकांग्रेस पार्टी को चुनौती दूंगी, निर्मला सीतारमण का सरकार पर आरोपदूसरे राज्यों को शामिल नहीं किया और सिर्फ दो राज्यों के बारे में बोला- कांग्रेस अध्यक्ष का आरोपहर राज्य को शामिल न करने का आरोप, एक अपमानजनक आरोप- वित्त मंत्री ने कहा..

नई दिल्ली:बजट 2024 पेश करने के बाद आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विपक्ष के अन्य राज्यों के साथ भेदभाव वाले आरोप पर बोलते हुए कहा कि हर राज्य को शामिल करना असंभव है। हालांकि, इस दौरान संसद हॉल से सारा विपक्ष के सभी नेता उठकर चले गए।

विपक्ष के वॉकआउट के बाद राज्यसभा को संबोधित करते हुए, वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि विपक्ष से वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, जो कल बजट के बारे में सुना, इसलिए आज उस पर डिबेट करने के साथ विचार रखने के लिए खड़े हुए। मैं सोचती हूं और शायद यह उम्मीद करना थोड़ा ज्यादा है कि लोकतंत्र के सम्मान में कम से कम विपक्ष यहां रुककर मुझे जो जवाब देना है उसे  सुनता।''   

उन्होंने बजट 2024 के बारे में बताते हुए कहा, 'कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बजट में मैंने दूसरे राज्यों को शामिल नहीं किया और सिर्फ दो राज्यों के बारे में बोला। कांग्रेस सत्ता में बहुत लंबे समय तक रही। उन्होंने कई बजट संसद में पेश किए। इसलिए उन्हें पता है कि बजट में हर राज्य का सम्मिलित करना असंभव है'।

वित्त मंत्री ने महाराष्ट्र का उदाहरण रखते हुए कहा कि उन्होंने फरवरी में पेश किए अंतरिम बजट में इसका जिक्र नहीं किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कैबिनेट ने महाराष्ट्र के वधावन में एक बड़ा बंदरगाह स्थापित करने का निर्णय लिया है। क्या मेरे नाम न बताने से महाराष्ट्र की अनदेखी हो गई? उस प्रोजेक्ट के लिए 76,000 करोड़ रुपए का ऐलान किया गया है। 

उसने पूछते हुए कहा, "यदि भाषण में किसी विशेष राज्य का उल्लेख नहीं, तो क्या इसका मतलब यह है कि भारत सरकार की योजनाएं, भारत सरकार के कार्यक्रम, हमें मिलने वाली बाहरी सहायता इन राज्यों को नहीं मिलती है?"। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष द्वारा लोगों को यह एक जानबूझकर किया गया प्रयास है कि गैर-एनडीए दलों द्वारा शासित राज्यों को कुछ भी नहीं दिया जा रहा है।

सीतारमण ने आगे कहा, "मैं कांग्रेस पार्टी को चुनौती दूंगी कि उन्होंने अपने प्रत्येक बजट भाषण में इस देश के हर राज्य का नाम लिया है। यह एक अपमानजनक आरोप है।"

टॅग्स :बजट 2024निर्मला सीतारमणनरेंद्र मोदीराहुल गांधीअखिलेश यादव
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट