धामी कैबिनेट की पहली बैठक में युवाओं के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए
By भाषा | Updated: July 4, 2021 23:01 IST2021-07-04T23:01:39+5:302021-07-04T23:01:39+5:30

धामी कैबिनेट की पहली बैठक में युवाओं के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए
देहरादून, चार जुलाई उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने रविवार शाम अपने मंत्रिमंडल के साथ पहली बैठक की जिसमें युवाओं के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए ।
धामी की अध्यक्षता में यहां राज्य सचिवालय में हुई बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि नौजवानों और बेरोजगारों के हित में कई महत्वपूर्ण फैसले किए गए हैं ।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा राज्य की तात्कालिक जरूरतों के बारे में भी कुछ फैसले किए गए हैं जिनसे राज्य को फायदा होगा ।
हांलांकि, आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मंत्रिमंडल में लिए गए फैसलों के बारे में विस्तृत रूप से ब्रीफिंग सोमवार को होगी ।
उत्तराखंड के 11 वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले धामी ने राज्य की कमान ऐसे समय में संभाली है जब विधानसभा चुनावों में केवल कुछ माह का समय ही शेष है। उन्होंने तीरथ सिंह रावत का स्थान लिया है जिन्होंने प्रदेश में उपचुनाव न हो पाने के संवैधानिक संकट के चलते शुक्रवार देर रात पद से इस्तीफा दे दिया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।