आईएमए ने केरल सरकार से ऑनलाइन शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करने की अपील की
By भाषा | Updated: May 15, 2021 16:24 IST2021-05-15T16:24:42+5:302021-05-15T16:24:42+5:30

आईएमए ने केरल सरकार से ऑनलाइन शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करने की अपील की
तिरुवनंतपुरम, 15 मई भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) ने शनिवार को अपील की कि कोविड-19 मामलों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी के मद्देनजर केरल में नई वाम सरकार का शपथ-ग्रहण समारोह डिजिटल माध्यम से आयोजित किया जाए।
संघ की राज्य इकाई ने कहा कि राज्य में वैश्विक महामारी के मामले तेजी से बढ़ने का एक कारण विधानसभा चुनाव के दौरान सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन किया जाना और मास्क का उपयोग नहीं किया जाना भी है।
आईएमए ने कहा कि डिजिटल मंच पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन करके कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में मजबूत संदेश जाएगा।
उसने लॉकडाउन की अवधि 23 मई तक बढ़ाने के पिनराई विजयन सरकार के फैसले की सराहना की।
मुख्यमंत्री विजयन के नेतृत्व में नये मंत्रिपरिषद् के 20 मई को शपथ ग्रहण करने की उम्मीद है। हाल में विजयन ने संकेत दिया था कि उनकी 20 मई को शपथ ग्रहण करने की योजना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।