नोएडा में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 23, 2021 14:41 IST2021-06-23T14:41:33+5:302021-06-23T14:41:33+5:30

Illegal liquor factory busted in Noida, two people arrested | नोएडा में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो लोग गिरफ्तार

नोएडा में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो लोग गिरफ्तार

नोएडा, 23 जून नोएडा में रबूपुरा थाना क्षेत्र के चंडीगढ़ गांव में अवैध रूप से शराब बनाने वाले अपराधियों के ठिकाने पर आबकारी विभाग तथा पुलिस ने छापा मारा। पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में मिलावटी तथा कच्ची शराब बरामद की गई है।

रबूपुरा थाने के प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को आबकारी निरीक्षक पी सी दीक्षित तथा थाना रबूपुरा पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए चंडीगढ़ गांव के श्मशान घाट के पास छापा मारा। वहां पर मक्खन और सुंदर अवैध रूप से शराब बनाने की फैक्ट्री चला रहे थे।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके से 50 लीटर मिलावटी तथा कच्ची शराब बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया है कि वे लोग काफी दिनों से अवैध रूप से शराब बनाने के धंधे में संलिप्त थे। उन्होंने बताया कि पुलिस को मौके से अवैध रूप से शराब बनाने मे इस्तेमाल होने वाली सामग्री भी मिली है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Illegal liquor factory busted in Noida, two people arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे