आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मुकेश शर्मा डब्‍लूएचओ के सलाहकार बने

By भाषा | Published: June 12, 2021 05:35 PM2021-06-12T17:35:25+5:302021-06-12T17:35:25+5:30

IIT Kanpur Professor Mukesh Sharma appointed as Advisor to WHO | आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मुकेश शर्मा डब्‍लूएचओ के सलाहकार बने

आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मुकेश शर्मा डब्‍लूएचओ के सलाहकार बने

कानपुर (उप्र) 12 जून भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर के सिविल इंजीनियरिंग विभाग से जुड़े प्रोफेसर मुकेश शर्मा को विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के वैश्विक वायु प्रदूषण और स्वास्थ्य तकनीकी सलाहकार समूह का मानद सदस्य नियुक्त किया गया है।

आईआईटी कानपुर ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी। बयान के अनुसार तकनीकी सलाहकार समूह के सदस्यों को दुनिया भर से चुना जाता है और महानिदेशक, डब्ल्यूएचओ द्वारा उसकी नियुक्ति की जाती है। ये वायु प्रदूषण और स्वास्थ्य संबंधी मामलों को लेकर लक्ष्य को प्राप्त करने में अपना योगदान देते हैं।

विज्ञप्ति के अनुसार वायु गुणवत्ता विशेषज्ञ प्रोफेसर शर्मा ने नीतिगत जुड़ाव के साथ गहन अनुसंधान किया है। वह डब्ल्यूएचओ, जिनेवा, इंटरनेशनल काउंसिल फॉर क्लीन ट्रांसपोर्ट, क्लीन एयर एशिया यूनाइटेड नेशनल एनवायरनमेंटल प्रोग्राम, बैंकॉक और विश्व बैंक से जुड़े रहे हैं। शर्मा 194 सदस्य राष्ट्रों में वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए हस्तक्षेप / नीतियों पर डब्ल्यूएचओ सलाहकार समूह का हिस्सा होंगे।

आईआईटी, कानपुर के निदेशक अभय करंदीकर ने शर्मा को बधाई दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IIT Kanpur Professor Mukesh Sharma appointed as Advisor to WHO

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे