Swati Maliwal Assaulted Update: 'बहुत दबाव है, गंदी बातें बोलनी हैं, पर्सनल फ़ोटोज़ लीक करवानी है', स्वाति के नए पोस्ट में खुलासा

By धीरज मिश्रा | Published: May 22, 2024 11:14 AM2024-05-22T11:14:50+5:302024-05-22T11:23:10+5:30

स्वाति ने अपने पोस्ट में बताया कि उन्हें बीती रात एक बड़े नेता का फोन आया। फोन पर उसने मुझे बताया कि यहां बहुत ज़्यादा दबाव है, यहां जिम्मेदारी दी गई है कि मेरे खिलाफ गंदी बातें बोलनी हैं

swati maliwal assaulted update Arvind Kejriwal Bibhav Kumar Delhi Police new post | Swati Maliwal Assaulted Update: 'बहुत दबाव है, गंदी बातें बोलनी हैं, पर्सनल फ़ोटोज़ लीक करवानी है', स्वाति के नए पोस्ट में खुलासा

फाइल फोटो

Highlightsस्वाति मालीवाल ने किया पोस्ट, किए गंभीर खुलासे स्वाति ने कहा, मेरा जो समर्थन करेगा आप से निकाल दिया जाएगास्वाति ने कहा, मैं इस लड़ाई में अकेली हूं पर हार नहीं मानूंगी

Swati Maliwal Assaulted Update: आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद व पूर्व दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बुधवार को एक्स पर पोस्ट कर नई जानकारी साझा की है। स्वाति ने अपने पोस्ट में बताया कि उन्हें बीती रात एक बड़े नेता का फोन आया। फोन पर उसने मुझे बताया कि यहां बहुत ज़्यादा दबाव है, यहां जिम्मेदारी दी गई है कि मेरे खिलाफ गंदी बातें बोलनी हैं, मेरी पर्सनल फ़ोटोज़ लीक करवाकर मुझे तोड़ना है। आम आदमी पार्टी में कहा गया है जो मुझे सपोर्ट करेगा उसको पार्टी से निकाल दिया जाएगा।

इसलिए किसी को पीसी करने की और किसी को ट्वीट्स करने की ड्यूटी मिली है। किसी की ड्यूटी है अमरीका में बैठे वॉलंटियर्स को फ़ोन करके मेरे ख़िलाफ़ कुछ निकलवाना। आरोपी के कुछ करीबी बीट रिपोर्टर्स की ड्यूटी है कुछ फ़र्ज़ी स्टिंग ऑपरेशन बनाकर लाओ। स्वाति ने कहा कि तुम हज़ारों की फौज खड़ी कर दो, अकेले सामना करूंगी क्योंकि सच मेरे साथ है।

आरोपी बहुत शक्तिशाली है

स्वाति मालीवाल ने कहा कि मुझे इनसे कोई नाराज़गी नहीं है, आरोपी बहुत शक्तिशाली आदमी है। बड़े से बड़ा नेता भी उससे डरता है। किसी की हिम्मत नहीं उसके ख़िलाफ़ स्टैंड ले पाए। मैं किसी से उम्मीद भी नहीं करती। दुख इस बात का लगा कि दिल्ली की महिला मंत्री कैसे हंसते मुस्कुराते पार्टी की एक पुरानी महिला साथी का चरित्र हरण कर रही  है। मैंने अपनी स्वाभिमान की लड़ाई शुरू की है, इंसाफ़ मिलने तक लड़ाई लड़ती रहूंगी। इस लड़ाई में मैं पूरी तरह अकेली हूं पर हार नहीं मानूंगी।

यहां जानकारी के लिए बताते चले कि स्वाति मालीवाल ने सीएम अरविंद केजरीवाल के पूर्व पीए बिभव कुमार पर मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है। सीएम आवास पर मारपीट मामले में  बिभव कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। फिलहाल, वह पुलिस कस्टडी में है। दिल्ली पुलिस बीते दिनों पहले उसे मुंबई लेकर गई। अब उसे मुंबई से दिल्ली लाया गया है। मुंबई में बिभव को दिल्ली पुलिस द्वारा 3 स्थानों पर ले जाया गया, सभी 3 स्थानों पर उनके फोन की लोकेशन ट्रैक की गई। पुलिस ने कुछ लोगों के बयान दर्ज किये हैं। 

Web Title: swati maliwal assaulted update Arvind Kejriwal Bibhav Kumar Delhi Police new post

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे