लाइव न्यूज़ :

आईआईएमसी दिल्ली का दिल्ली परिसर में व्यावहारिक कक्षाएं संचालित करने का निर्णय

By भाषा | Updated: April 9, 2021 21:33 IST

Open in App

नयी दिल्ली, नौ अप्रैल भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) ने शुक्रवार को कहा कि उसने अपने नयी दिल्ली परिसर में 26 अप्रैल से विभिन्न स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए व्यावहारिक:प्रैक्टिकल: कक्षाएं शुरू करने का फैसला किया है।

आईआईएमसी के कई छात्रों ने व्यावहारिक कक्षाओं के लिए परिसर को फिर से खोलने की मांग को लेकर सोमवार को धरना दिया था।

चूंकि कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण पहले सेमेस्टर में व्यावहारिक कक्षाएं नहीं हो सकी थीं, इसलिए प्रदर्शनकारी छात्रों ने संस्थान से छात्रों के लिए व्यवस्था करने की मांग की थी।

संस्थान ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि विभिन्न पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए कक्षा व्यावहारिक सत्र जैसे लैब जर्नल तैयार करना और अन्य अभ्यास 26 अप्रैल से शुरू होगा।

उसने कहा कि हालांकि, अंतिम "प्रयोगशाला आवंटन और समय के विवरण के साथ समय सारिणी" सभी पाठ्यक्रम निदेशकों द्वारा ‘‘छात्रों से अगले 2 से 3 दिनों में व्यक्तिगत रूप से कक्षा में उपस्थित होने के लिए सहमति प्राप्त करने के बाद’’ तैयार की जाएगी।

इसमें कहा गया है, ‘‘छात्र सहमति फॉर्म भर सकते हैं तथा इसके साथ उन्हें अपने अभिभावकों द्वारा हस्ताक्षरित सहमतिपत्र साथ रखनी होगी जब वे पहली बार कक्षाओं में उपस्थित होंगे। छात्रों को संस्थान में आने पर कोविड-19 की नेगेटिव का प्रमाण पत्र (आरटीपीसीआर) भी पेश करना होगा।’’

चूंकि आईआईएमसी का दिल्ली केंद्र उर्दू पत्रकारिता सहित पांच पाठ्यक्रम संचालित करता है, इसलिए कंप्यूटर लैब और उनके समय को ‘‘पाठ्यक्रम या पाठ्यक्रम की आवश्यकताओं के आधार पर समान रूप से समायोजित या विभाजित’’ किया जाएगा।

आईआईएमसी ने कहा, ‘‘अंतिम सारिणी अप्रैल के तीसरे सप्ताह तक जारी की जाएगी। प्रयास इसका होगा कि प्रत्येक पाठ्यक्रम के छात्र सप्ताह में दो बार प्रैक्टिकल सत्र में शामिल हों।’’

थ्योरी क्लास ऑनलाइन चलती रहेंगी।

छात्रों ने छात्राओं और छात्रों, दोनों के लिए छात्रावास खोलने की मांग उठाई थी। सेंटर ने सभी बाहरी छात्रों को ‘‘अपने स्वयं के रहने की व्यवस्था करने के लिए कहा है क्योंकि छात्रावास खोलने पर निर्णय तब तक नहीं लिया जाएगा जब तक कि महामारी की स्थिति में सुधार नहीं होता।’’

बयान में कहा गया है, ‘‘संस्थान के उपरोक्त फैसले महामारी की उभरती स्थिति, विभिन्न सरकारी फैसलों या परिपत्रों और राज्य एवं केंद्रीय प्राधिकारियों द्वारा यात्रा और ठहरने संबंधी पाबंदियों पर आधारित हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतकफ सीरप मामले में सीबीआई जांच नहीं कराएगी योगी सरकार, मुख्यमंत्री ने कहा - अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा

क्रिकेटटी20 विश्व कप से बाहर, क्यों छीनी गई वनडे टीम की कप्तानी?, इस खिलाड़ी के साथ खेलेंगे शुभमन गिल?

भारतगोवा जिला पंचायत चुनावः 50 में से 30 से अधिक सीट पर जीते भाजपा-एमजीपी, कांग्रेस 10, आम आदमी पार्टी तथा रिवोल्यूश्नरी गोअन्स पार्टी को 1-1 सीट

क्राइम अलर्टप्रेमी गौरव के साथ अवैध संबंध, पति राहुल ने देखा?, पत्नी रूबी ने प्रेमी के साथ मिलकर हथौड़े-लोहे की छड़ से हत्‍या कर ग्राइंडर से शव टुकड़े कर फेंका, सिर, हाथ और पैर गायब

भारतलोनावला नगर परिषदः सड़क किनारे फल बेचने वालीं भाग्यश्री जगताप ने मारी बाजी, बीजेपी प्रत्याशी को 608 वोट से हराया

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सोशल मीडिया ‘इंस्टाग्राम’ पर मिली धमकी, पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी, जुटी जांच में

भारतबृहन्मुंबई महानगरपालिका चुनाव: गठबंधन की कोई घोषणा नहीं?, राज-उद्धव ठाकरे में बातचीत जारी, स्थानीय निकाय चुनावों में हार के बाद सदमे में कार्यकर्त्ता?

भारतबिहार में सत्ताधारी दल जदयू के लिए वर्ष 2024–25 रहा फायदेमंद, मिला 18.69 करोड़ रुपये का चंदा, एक वर्ष में हो गई पार्टी की फंडिंग में लगभग 932 प्रतिशत की वृद्धि

भारतबिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने कांग्रेस पर बोला तीखा हमला, कहा- कांग्रेस की नीतियां देशहित के खिलाफ

भारतपुणे नगर निगम चुनावः भाजपा-शिवसेना को छोड़ कांग्रेस से गठजोड़ करेंगे अजित पवार?, एनसीपी प्रमुख ने सतेज पाटिल को किया फोन