आईआईएम-कलकत्ता ने प्रबंध संस्थानों के सर्वेक्षण में शीर्ष स्थान हासिल किया

By भाषा | Updated: October 30, 2021 19:16 IST2021-10-30T19:16:09+5:302021-10-30T19:16:09+5:30

IIM-Calcutta tops management institutes survey | आईआईएम-कलकत्ता ने प्रबंध संस्थानों के सर्वेक्षण में शीर्ष स्थान हासिल किया

आईआईएम-कलकत्ता ने प्रबंध संस्थानों के सर्वेक्षण में शीर्ष स्थान हासिल किया

नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर भारतीय प्रबंध संस्थान-कोलकाता ने वर्ष 2021 के बिजनेस टुडे-एमडीआरए के सर्वश्रेष्ठ प्रबंध संस्थानों के सर्वेक्षण में शीर्ष स्थान हासिल किया है।

यह सर्वेक्षण तीन महीने तक चला और इसमें 305 संस्थानों ने हिस्सा लिया।

सर्वेक्षण के बारे में जारी बयान के अनुसार, पिछले वर्ष इस सर्वेक्षण में आईआईएम-अमदाबाद ने शीर्ष स्थान हासिल किया था । इस वर्ष आईआईएम-अहमदाबाद ने पांच मानदंडों में से तीन में शीर्ष स्थान हासिल किया जिनमें सीखने का अनुभव, वास्तविक अनुभव एवं चयन प्रक्रिया, प्रशासन तथा प्रतिष्ठान शामिल हैं ।

इसमें कहा गया है कि आईआईएम-सी ने अन्य दो मानदंडों प्लेसमेंट प्रदर्शन तथा भविष्य की दृष्टि में शीर्ष स्थान हासिल किया ।

बयान के अनुसार, आईआईएम-सी ने भविष्य की दृष्टि खंड में बेहतर स्कोर के आधार पर बढ़त हासिल की । करीबी मुकाबले में आईआईएम-सी ने आईआईएम-अमदाबाद को महज 0.1 प्वाइंट से पीछे छोड़ दिया ।

इसमें कहा गया है कि तीसरा, चौथा और पांचवां स्थान क्रमश: आईआईएम-बेंगलुरू, आईआईएम- लखनऊ तथा एस पी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, मुंबई ने हासिल किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IIM-Calcutta tops management institutes survey

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे