आईजी सोनाली मिश्रा पंजाब सीमा पर बीएसएफ की इकाई की अगुवाई करने वाली पहली महिला कमांडर होंगी
By भाषा | Updated: July 14, 2021 00:56 IST2021-07-14T00:56:42+5:302021-07-14T00:56:42+5:30

आईजी सोनाली मिश्रा पंजाब सीमा पर बीएसएफ की इकाई की अगुवाई करने वाली पहली महिला कमांडर होंगी
नयी दिल्ली, 13 जुलाई सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की महानिरीक्षक सोनाली मिश्रा पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा पर बल की इकाई की अगुवाई करने वाली पहली महिला कमांडर होंगी। यह इलाका मादक पदार्थों और हथियारों की तस्करी के लिए कुख्यात है।
सरकारी सूत्रों ने बताया कि भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1993 बैच की मध्य प्रदेश कैडर की अधिकारी मिश्रा जालंधर में बीएसएफ के पंजाब फ्रंटियर के मुख्यालय की नई महानिरीक्षक (आईजी) होंगी।
अधिकारी फिलहाल यहां बल के मुख्यालय में बीएसएफ की खुफिया इकाई का नेतृत्व कर रही हैं जिसे ‘जी शाखा’ के तौर पर जाना जाता है।
वह इससे पहले आईजी के रूप में कश्मीर घाटी में बीएसएफ की इकाई का नेतृत्व कर चुकी हैं। वहां अर्धसैनिक बल सेना के ऑपरेशनल कमान के तहत पाकिस्तान के साथ नियंत्रण रेखा (एलओसी) की रक्षा करता है। पंजाब की पाकिस्तान के साथ 553 किलोमीटर की सीमा लगती है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।