यदि राफेल को लेकर अनियमितता नहीं हुई तो जेपीसी का गठन करने में सरकार झिझक क्यों रही है : बघेल

By भाषा | Updated: November 10, 2021 19:39 IST2021-11-10T19:39:29+5:302021-11-10T19:39:29+5:30

If there is no irregularity in Rafale, then why is the government hesitating to form JPC: Baghel | यदि राफेल को लेकर अनियमितता नहीं हुई तो जेपीसी का गठन करने में सरकार झिझक क्यों रही है : बघेल

यदि राफेल को लेकर अनियमितता नहीं हुई तो जेपीसी का गठन करने में सरकार झिझक क्यों रही है : बघेल

रायपुर, 10 नवंबर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राफेल सौदे में कथित 'भ्रष्टाचार' को लेकर केंद्र सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाया है और कहा है कि यदि लड़ाकू विमानों की खरीदी में कोई अनियमितता नहीं हुई तब इसकी जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के गठन में सरकार झिझक क्यों रही है।

बघेल ने बुधवार को राजधानी रायपुर में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा, ‘‘राफेल सौदा एक अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बन गया है तथा फ्रांस और अन्य देशों की सरकारें इस पर कार्रवाई कर रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘राहुल जी राफेल के मामले को लगातार उठाते रहे हैं । राफेल समझौते के मामले में पिछले लोकसभा चुनाव के पहले ही उन्होंने प्रमुखता से इस मुद्दे को उठाया था । आज यह अंतरराष्ट्रीय मामला बन चुका है। फ्रांस या अन्य देशें में वहां की सरकार कार्रवाई कर रही हैं। मीडिया में भी यह खबरें आ रही है। लेकिन क्या कारण है कि भारत सरकार इसमें चुप्पी साधे बैठी है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मेहनतकशों का पैसा दलाली में जा रहा है और यदि राफेल की खरीद में गड़बड़ी हुई है तो प्रधानमंत्री को जनता को जवाब देना चाहिए।

बघेल ने कहा कि राहुल जी ने कहा था कि संयुक्त संसदीय समिति का गठन किया जाए और यदि गड़बड़ी नहीं हुई है तो जेपीसी गठन करने में सरकार झिझक क्यों रही है।

देश में राफेल विमान सौदों को लेकर आरोप प्रत्यारोप के बीच मंगलवार को यह मामला एक बार फिर सामने आ गया जब फ्रांस के एक पोर्टल ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया कि राफेल निर्माता कंपनी दसॉल्ट की ओर से बिचौलियों को कम से कम 75 लाख यूरो की रिश्वत देने के लिए कथित फर्जी रसीदों का उपयोग किया गया है।

कांग्रेस ने राफेल विमान सौदे के संदर्भ में फ्रांस के इस समाचार पोर्टल की खबर को लेकर मंगलवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा था और आरोप लगाया था कि इस 'घोटाले' पर पर्दा डालने के लिए केंद्र सरकार और सीबीआई तथा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के बीच सांठगांठ हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: If there is no irregularity in Rafale, then why is the government hesitating to form JPC: Baghel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे