अगर केंद्र सरकार 26 जनवरी तक कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती तो मेरे पत्र को इस्तीफा समझा जाए: इनेलो विधायक चौटाला

By भाषा | Updated: January 11, 2021 17:29 IST2021-01-11T17:29:29+5:302021-01-11T17:29:29+5:30

If the central government does not withdraw the agricultural laws by 26 January, then my letter should be considered as resignation: INLD MLA Chautala | अगर केंद्र सरकार 26 जनवरी तक कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती तो मेरे पत्र को इस्तीफा समझा जाए: इनेलो विधायक चौटाला

अगर केंद्र सरकार 26 जनवरी तक कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती तो मेरे पत्र को इस्तीफा समझा जाए: इनेलो विधायक चौटाला

चंडीगढ़, 11 जनवरी इनेलो विधायक अभय चौटाला ने सोमवार को हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा कि अगर केंद्र सरकार तीनों नये कृषि कानूनों को 26 जनवरी तक वापस नहीं लेती तो उनके पत्र को सदन से विधायक के रूप में उनका इस्तीफा समझा जा सकता है।

हरियाणा के एलेनाबाद से विधायक चौटाला ने विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता को लिखे पत्र में आरोप लगाया कि ‘‘किसानों पर काले कानून अलोकतांत्रिक तरीके से थोपे गये हैं’’।

उन्होंने कहा कि पूरे देश के किसान इन कानूनों का विरोध कर रहे हैं।

चौटाला ने खत में लिखा कि कड़ाके की सर्दी की वजह से 60 से अधिक किसानों ने ‘शहादत’ दे दी है लेकिन केंद्र ने उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया है।

इनेलो नेता ने कहा कि सरकार ने जो परिस्थितियां पैदा की हैं उनमें सदन का जिम्मेदार सदस्य होने के नाते वह किसानों के अधिकारों को बचाने के लिए कोई भूमिका नहीं निभा पा रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: If the central government does not withdraw the agricultural laws by 26 January, then my letter should be considered as resignation: INLD MLA Chautala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे