कोविड टीकाकरण में एक भी व्यक्ति छूटा तो फांसी पर लटका दूंगा : ग्वालियर के जिलाधिकारी की चेतावनी

By भाषा | Updated: December 15, 2021 17:40 IST2021-12-15T17:40:29+5:302021-12-15T17:40:29+5:30

If one person is left out in Kovid vaccination, I will hang him: Gwalior District Magistrate's warning | कोविड टीकाकरण में एक भी व्यक्ति छूटा तो फांसी पर लटका दूंगा : ग्वालियर के जिलाधिकारी की चेतावनी

कोविड टीकाकरण में एक भी व्यक्ति छूटा तो फांसी पर लटका दूंगा : ग्वालियर के जिलाधिकारी की चेतावनी

ग्वालियर (मप्र), 15 दिसंबर कोरोना वायरस रोधी टीकाकरण का लक्ष्य पूरा न होने पर ग्वालियर के जिलाधिकारी कौशलैंन्द्र विक्रम सिंह ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जमकर हड़काया और कहा कि ‘यदि एक भी व्यक्ति छूटा तो फांसी पर लटका दूंगा।’

उन्होंने उनसे कहा कि चाहे खेत में जाओ, आदमी के पैर पकड़ो या उनके घर जाकर 24 घंटे बैठो, लेकिन टीकाकरण का लक्ष्य पूरा होना चाहिए।

भितरवार तहसील में अफसरों और कर्मचारियों की बैठक में मंगलवार को जिलाधिकारी सिंह के सामने यह तथ्य आया कि कोविड-19 रोधी टीकाकरण लगाने का लक्ष्य पूरा नहीं हो रहा है।

इस पर सिंह नाराज हो गए और उन्होंने कहा, ‘‘चाहे खेत में जाओ, आदमी के पैर पकड़ो, घर जाकर 24 घंटे बैठो, लेकिन टीकाकरण का लक्ष्य पूरा होना चाहिए। एक भी टीका व्यक्ति छूटा तो फांसी पर लटका दूंगा।’’

बैठक में दी गई सिंह की इस चेतावनी का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है।

वीडियो वायरल होने के बाद सिंह ने मीडिया से कहा, ‘‘सरकारी अमला मामले को गंभीरता नहीं समझ रहा है, इसलिए चेतावनी दी गई है और यदि लक्ष्य पूरा नहीं हुआ तो बर्खास्तगी एवं निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: If one person is left out in Kovid vaccination, I will hang him: Gwalior District Magistrate's warning

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे