लाइव न्यूज़ :

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने उठाए सवाल, कहा- आखिर क्या मजबूरी है जो कन्युनिटी स्प्रेड को नहीं किया जा रहा स्वीकार 

By रामदीप मिश्रा | Updated: October 19, 2020 14:43 IST

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,299 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या रविवार को बढ़कर 3,31,017 हो गई। इसके अलावा 28 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद छह हजार से अधिक हो गई है।

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली सरकार का कहना है कि राजधानी में पिछले महीने की तुलना में हालात बेहतर दिखाई दे रहे हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि दिल्ली के अस्पतालों में 5034 बेड हैं, लगभग 70% अभी भी उपलब्ध हैं।

नई दिल्लीः कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि राहत की बात यह है कि संक्रमित मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अबतक कोरोना के तीन लाख से अधिक केस सामने आ चुके हैं। इस बीच दिल्ली सरकार का कहना है कि राजधानी में पिछले महीने की तुलना में हालात बेहतर दिखाई दे रहे हैं। 

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि दिल्ली के अस्पतालों में 5034 बेड हैं, लगभग 70% अभी भी उपलब्ध हैं। स्थिति लगभग 1 महीने पहले की तुलना में थोड़ी बेहतर है। फिर भी वह सभी से मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने का अनुरोध कर रहे हैं ताकिता कि कोविड-19 त्योहारी सीजन के दौरान फिर से न फैले।

कुछ राज्यों के कुछ जिलों में कोरोना के कम्यूनिटी स्प्रेड पर हाल ही में आए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के बयान पर सत्येंद्र जैन ने कहा, 'मैंने कुछ महीने पर इस पर अपना बयान दिया था। अब  न जाने वह किस मजबूरी के तहत इसे स्वीकार नहीं किया जा रहा है। अगर लाखों मामलों को सामुदायिक प्रसार नहीं माना जाता है, तो इसे कब माना जाएगा?

बता दें, दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,299 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या रविवार को बढ़कर 3,31,017 हो गई। इसके अलावा 28 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद छह हजार से अधिक हो गई है। दिल्ली सरकार की ओर से रविवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 49,414 लोगों की जांच की गई। शहर में निरुद्ध क्षेत्रों की संख्या 2751 से बढ़कर 2,770 हो गई है। दिल्ली में अब तक कुल 3,31,017 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें से 3,01,716 लोग या तो ठीक हो चुके हैं या शहर से चले गए हैं। 

बुलेटिन में कहा गया है कि शहर में अब भी 23,292 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। बुलेटिन में बताया गया कि संक्रमण की दर रविवार को 6.68 प्रतिशत रही जो 5.85 फीसदी से अधिक है। वहीं ठीक होने की दर 91 फीसदी से अधिक हो गई है। इसमें कहा गया कि मृत्यु दर 1.82 फीसदी है। मार्च के बाद से समग्र संक्रमण दर 8.30 फीसदी है। बुलेटिन के मुताबिक कोविड-19 के अस्पतालों में कुल 15,704 बिस्तरों में से 10,,670 खाली हैं। दिल्ली सरकार ने पिछले कुछ दिनों में जांच की संख्या बढ़ा दी है और कई बार जांच की संख्या 60 हजार से अधिक हुई है। 

टॅग्स :कोरोना वायरसदिल्ली में कोरोना
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई