अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो किसान कर सकते हैं हिंसा- बोले मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक, कहा किसानों के लिए ले सकता हूं मोदी से पंगा

By आजाद खान | Published: March 12, 2022 07:12 AM2022-03-12T07:12:02+5:302022-03-12T07:17:39+5:30

राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा, ‘‘मेरी केन्द्र से कोई दुश्मनी नहीं है लेकिन मैं किसानों के लिए अपना पद छोड़ सकता हूं।’’

If demands are not met farmers can resort to violence said Meghalaya Governor Satya Pal Malik I can mess with pm Modi for kisan | अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो किसान कर सकते हैं हिंसा- बोले मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक, कहा किसानों के लिए ले सकता हूं मोदी से पंगा

अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो किसान कर सकते हैं हिंसा- बोले मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक, कहा किसानों के लिए ले सकता हूं मोदी से पंगा

Highlightsराज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक बार केंद्र और पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि अगर किसानों की मांग पूरी नहीं हुई तो वे हिंसा कर सकते हैं। सत्यपाल मलिक ने किसानों के लिए पीएम मोदी से पंगा भी लेने की बात कही है।

जोधपुर:मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने शुक्रवार को कहा कि अगर किसानों की ‘मांगें पूरी नहीं की गईं तो, उन्हें मनवाने के लिए वे हिंसा का रास्ता अपना सकते हैं।’ यहां एक कार्यक्रम में मलिक ने कहा, ‘‘दिल्ली को मेरी सलाह है कि उनके साथ न भिड़े, वे खतरनाक लोग हैं।’’ आपको बता दें कि राज्यपाल सत्यपाल मलिक हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। 

पद खोने का नहीं है डर-राज्यपाल सत्यपाल मलिक

राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने यह भी दावा किया कि किसानों का मुद्दा उठाने के कारण अपना पद खोने का उन्हें कोई डर नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘किसान जो चाहते हैं, उसे हासिल कर लेंगे। अगर यह बातचीत के जरिये नहीं मिला तो, वे लड़कर ले लेंगे। अगर लड़कर नहीं मिला तो वे हिंसा के माध्यम से ले लेंगे।’’ मलिक जोधपुर में मारवाड़ जाट महासभा के एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे इस दौरान यह बयान दिया है। 

सत्यपाल मलिक ने आंदोलन फिर शुरू करने की दी चेतावनी

केन्द्र के कृषि कानूनों के विरोध में करीब एक साल चले किसान आंदोलन के संदर्भ में मलिक ने कहा, ‘‘उनका मुंह बंद नहीं किया जा सकता। उन्हें पता है कि अपनी मांगें कैसे मनवानी हैं। अगर ये मांगें नहीं मानी गईं तो, वे अपना आंदोलन फिर शुरू करेंगे।’’ 

किसानों पर बोलने से आ सकता है ‘दिल्ली से फोन’-सत्यपाल मलिक

किसान आंदोलन के मुद्दे पर पहले भी केन्द्र और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना कर चुके मलिक ने कहा कि इसकी आशंका हमेशा रही है कि अगर वह किसानों के बारे में बात करते हैं तो ‘दिल्ली से फोन’ आ सकता है। 

किसानों के मुद्दे पर ले सकता हूं मोदी से पंगा-सत्यपाल मलिक

राज्यपाल ने कहा, ‘‘मैं दिल्ली में डेढ़ कमरे के मकान में रहता हूं, इसलिए मैं किसानों के मुद्दे पर मोदी से पंगा ले सकता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरी केन्द्र से कोई दुश्मनी नहीं है लेकिन मैं किसानों के लिए अपना पद छोड़ सकता हूं।’’ 

मलिक ने अपनी पुरानी टिप्पणी दोहराते हुए कहा कि पहले भी किसानों के मुद्दे पर जब वह प्रधानमंत्री से मिले थे तो महज पांच मिनट में ही उनकी लड़ाई हो गई थी। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की अंगरक्षकों द्वारा हत्या का परोक्ष संदर्भ देते हुए राज्यपाल मलिक ने कहा, ‘‘मैंने उन्हें कहा कि सिख और जाट कुछ नहीं भूलते। आपको उन्हें कुछ देकर भेजना चाहिए। उन्हें इंदिरा भी याद थीं।’’ 
 

Web Title: If demands are not met farmers can resort to violence said Meghalaya Governor Satya Pal Malik I can mess with pm Modi for kisan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे