सत्ता में आए तो सबरीमला अयप्पा मंदिर की परंपरा की रक्षा के लिए कानून बनाएंगेः कांग्रेस नीत यूडीएफ
By भाषा | Updated: February 6, 2021 22:43 IST2021-02-06T22:43:14+5:302021-02-06T22:43:14+5:30

सत्ता में आए तो सबरीमला अयप्पा मंदिर की परंपरा की रक्षा के लिए कानून बनाएंगेः कांग्रेस नीत यूडीएफ
तिरुवनंतपुरम/कोट्टायम, छह फरवरी केरल में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि संयुक्त प्रजातांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) राज्य में अगर सत्ता आता है तो वह सबरीमला मंदिर की परंपरा की रक्षा के लिए कानून बनाएगा। पार्टी की इस घोषणा पर सत्तारूढ़ वाम मोर्चे ने कहा कि वह राज्य के लोगों को मूर्ख बना रही है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं विधायक टी राधाकृष्णन ने कानून का प्रारूप जारी करते हुए कहा कि चुनाव के बाद अगर कांग्रेस की अगुवाई वाला यूडीएफ सत्ता में आता है तो इस कानून को पारित किया जाएगा।
उन्होंने कोट्टायम में पत्रकारों से कहा, ‘‘अगर हम सत्ता में आए तो कानून बनाएंगे। इस प्रस्तावित कानून के तहत सबरीमला में अनधिकृत प्रवेश पर रोक सुनिश्चित की जाएगी और उल्लंघन करने पर दो साल तक की सजा का प्रावधान होगा।’’
कांग्रेस ने हाल में कहा था कि वाम सरकार समाज के उन जख्मों को भरने के लिए कानूनी उपचार करे, जो सितंबर 2018 में उच्चतम न्यायालय के फैसले को लागू करने के लिए जल्दबाजी में लिए गए निर्णय के कारण लगे थे।
शीर्ष अदालत का फैसला सबरीमला में भगवान अयप्पा मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं के प्रवेश से संबंधित था।
मंदिर में 10 से 50 वर्ष आयु समूह की महिलाओं को प्रवेश की अनुमित के बाद दक्षिणपंथी और भाजपा कार्यकर्ताओं ने दक्षिणी राज्य में प्रदर्शन किया था।
फैसले पर पुनर्विचार के लिए उच्चतम न्यायालय में कई याचिकाएं लंबित हैं ।
बहरहाल, माकपा के राज्य सचिव प्रभारी ए विजयराघवन ने दावा किया कि यूडीएफ लोगों को मूर्ख बना रहा है, क्योंकि ऐसे मामले पर कानून बनाना मुमकिन नहीं जो उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन हो।
उन्होंने कहा, '' सबरीमला में महिलाओं के प्रवेश के खिलाफ नया कानून बनाने की यूडीएफ की घोषणा सिर्फ राज्य के लोगों को मूर्ख बनाने के लिए है। ''
मुख्यमंत्री पी विजयन ने शुक्रवार को कहा था कि यूडीएफ विधानसभा चुनाव की वजह से सबरीमला का मुद्दा उठा रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।