अगर केंद्र दिल्ली में मुफ्त कोविड-19 टीका उपलब्ध कराने में विफल रहा तो हम मुहैया कराएंगेः केजरीवाल

By भाषा | Updated: January 13, 2021 16:26 IST2021-01-13T16:26:03+5:302021-01-13T16:26:03+5:30

If Center fails to provide free Kovid-19 vaccine in Delhi, then we will provide: Kejriwal | अगर केंद्र दिल्ली में मुफ्त कोविड-19 टीका उपलब्ध कराने में विफल रहा तो हम मुहैया कराएंगेः केजरीवाल

अगर केंद्र दिल्ली में मुफ्त कोविड-19 टीका उपलब्ध कराने में विफल रहा तो हम मुहैया कराएंगेः केजरीवाल

नयी दिल्ली, 13 जनवरी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि अगर केंद्र सरकार लोगों को कोरोना वायरस का टीका निशुल्क उपलब्ध कराने में नाकाम रहती है तो दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी के निवासियों को मुफ्त टीका लगवाएगी।

केजरीवाल ने कहा कि वह पहले ही केंद्र सरकार से अपील कर चुके हैं कि देश में निशुल्क टीकाकरण अभियान सुनिश्चित किया जाए क्योंकि ऐसे बहुत लोग हैं जो टीका खरीद नहीं सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने यहां पत्रकारों से कहा, " हम देखेंगे कि केंद्र सरकार क्या करती है। अगर केंद्र सरकार टीका निशुल्क उपलब्ध नहीं कराती है तो हम दिल्ली के लोगों को इसे निशुल्क मुहैया कराएंगे।"

केजरीवाल ने लोगों से टीके को लेकर अफवाहें नहीं फैलाने की अपील की।

उन्होंने कहा, " मेरा मानना है कि केंद्र और हमारे वैज्ञानिक सभी प्रोटोकॉल और सुरक्षा का अनुसरण करने के बाद टीका लेकर आए हैं। इसलिए किसी तरह का संदेह नहीं होना चाहिए और लोगों को टीकाकरण के लिए आगे आना चाहिए।"

केजरीवाल ने कहा कि कोरोना वायरस का टीका सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम पंक्ति के कर्मियों को दिया जाएगा।

उन्होंने उम्मीद जताई कि यह टीका लोगों को वायरस और दर्द से राहत देगा जो वह बीते एक साल से झेल रहे हैं।

दिल्ली के 89 केंद्रों में टीकाकरण अभियान शनिवार से शुरू होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: If Center fails to provide free Kovid-19 vaccine in Delhi, then we will provide: Kejriwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे