ICICI-Videocon Case: कर्ज मामले में चंदा कोचर और धूत के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

By भाषा | Published: March 1, 2019 12:33 PM2019-03-01T12:33:30+5:302019-03-01T13:12:27+5:30

अधिकारियों ने बताया कि यह छापेमारी मुंबई एवं अन्य जगहों पर कम से कम पांच कार्यालय और आवासीय परिसर में की गई है।

ICICI-Videocon Case: ED raid on Chanda Kochhar and Dhoot's office and homes | ICICI-Videocon Case: कर्ज मामले में चंदा कोचर और धूत के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

ICICI-Videocon Case: कर्ज मामले में चंदा कोचर और धूत के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर और वीडियोकॉन समूह के प्रवर्तक वेणुगोपाल धूत के आवास एवं कार्यालय परिसर की तलाशी ली। ईडी ने यह खोजबीन बैंक धोखाधड़ी से जुड़े एक मामले में की है। अधिकारियों ने बताया कि यह छापेमारी मुंबई एवं अन्य जगहों पर कम से कम पांच कार्यालय और आवासीय परिसर में की गई है।

निदेशालय ने इस महीने की शुरुआत में कोचर, उनके पति दीपक कोचर, धुत एवं अन्य के खिलाफ धनशोधन रोकथाम कानून (मनी लॉन्ड्रिंग कानून) के तहत एक आपराधिक मामला दर्ज किया था। यह मामला आईसीआईसीआई बैंक द्वारा वीडियोकॉन समूह को 1,875 करोड़ रुपये का ऋण आवंटित करने में कथित अनियमिताओं और भ्रष्ट व्यवहार की जांच से जुड़ा है।

अधिकारियों ने बताया कि मामले में अधिक सबूतों की तलाश के लिए ईडी ने शुक्रवार सुबह यह छापेमारी की। इसमें पुलिस ने ईडी की मदद की।

इससे पहले सीबीआई ने चंदा कोचर, उनके पति दीपक कोचर और विडियोकॉन ग्रुप के एमडी वेणुगोपाल धूत के खिलाफ एक नोटिस जारी कर उनके विदेश जाने पर रोक लगा दी थी। इनके खिलाफ मामला दर्ज होने के एक हफ्ते बाद लुक आउट नोटिस जारी करने का कदम उठाया गया।

English summary :
ED on Friday raid at the premises of ICICI Bank's former chief executive Chanda Kochhar and Videocon Group promoter Venugopal Dhoot's residence and office premises.


Web Title: ICICI-Videocon Case: ED raid on Chanda Kochhar and Dhoot's office and homes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे