आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व प्रबंध निदेशक चंदा कोचर पर नकेल, 78 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क

By भाषा | Updated: January 10, 2020 18:50 IST2020-01-10T18:50:52+5:302020-01-10T18:50:52+5:30

अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मनी लौंड्रिंग रोधी अधिनियम के तहत जिन संपत्तियों को कुर्क करने का अस्थाई आदेश जारी किया गया, उनमें कोचर का मुंबई आवास तथा उनसे जुड़ी एक कंपनी की संपत्तियां शामिल हैं।

ICICI Bank's Former Managing Director Chanda Kochhar Naked, Attached to Rs 78 Crore | आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व प्रबंध निदेशक चंदा कोचर पर नकेल, 78 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क

कोचर का मुंबई आवास तथा उनसे जुड़ी एक कंपनी की संपत्तियां शामिल हैं।

Highlightsकुर्क की गयी संपत्तियों का सम्मिलित मूल्य 78 करोड़ रुपये है।मनी लांड्रिग मामले में चंदा कोचर, उनके पति दीपक कोचर तथा अन्य के खिलाफ जांच कर रही है। 

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व प्रबंध निदेशक एवं सीईओ चंदा कोचर तथा अन्य के खिलाफ धन के हेर-फेर मामले में जारी जांच में 78 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क की है।

अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मनी लौंड्रिंग रोधी अधिनियम के तहत जिन संपत्तियों को कुर्क करने का अस्थाई आदेश जारी किया गया, उनमें कोचर का मुंबई आवास तथा उनसे जुड़ी एक कंपनी की संपत्तियां शामिल हैं।

कुर्क की गयी संपत्तियों का सम्मिलित मूल्य 78 करोड़ रुपये है। ईडी आईसीआईसीआई बैंक द्वारा वीडियोकॉन समूह को दिये गये ऋण मामले में हुई कथित अनियमितताओं और मनी लांड्रिग मामले में चंदा कोचर, उनके पति दीपक कोचर तथा अन्य के खिलाफ जांच कर रही है। 

Web Title: ICICI Bank's Former Managing Director Chanda Kochhar Naked, Attached to Rs 78 Crore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे