UPSC-2015 की टॉपर टीना डाबी और अतहर ने रचाई जम्मू-कश्मीर की वादियों में शादी, ऐसे किया था इश्क का इजहार 

By रामदीप मिश्रा | Published: April 9, 2018 11:30 AM2018-04-09T11:30:47+5:302018-04-09T12:50:38+5:30

इस कपल ने पहलगाम के अनंतनाग जिले को इसलिए चुना है कि यह स्थान बहुत ही खूबसूरत है और यहां बहने वाली लिद्दर नदी पर्यटन स्थल की खूबसूरती को और बढ़ा देती है।

IAS topper 2015 Tina Dabi and Athar Aamir ul Shafi Khan destination wedding in jammu kashmir Pahalgam | UPSC-2015 की टॉपर टीना डाबी और अतहर ने रचाई जम्मू-कश्मीर की वादियों में शादी, ऐसे किया था इश्क का इजहार 

UPSC-2015 की टॉपर टीना डाबी और अतहर ने रचाई जम्मू-कश्मीर की वादियों में शादी, ऐसे किया था इश्क का इजहार 

श्रीनगर, 9 अप्रैलः साल 2015 के आईएएस टॉपर रहे दो शख्स इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा में हैं। पहली पोजिशन हासिल करने वालीं टीना डाबी और दूसरे स्थान पर रहे अतहर आमिर खान की शादी हो गई है। उन्होंने शनिवार को शादी जम्मू-कश्मीर में पहलगाम की वादियों में रचाई है। दोनों  लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, जिसकी कई दिनों से चर्चाएं चल रही थीं। 

इस वजह से चुना पहलगाम की वादियां

बताया जा रहा है कि इस कपल ने पहलगाम के अनंतनाग जिले को इसलिए चुना है कि यह स्थान बहुत ही खूबसूरत है और यहां बहने वाली लिद्दर नदी पर्यटन स्थल की खूबसूरती को और बढ़ा देती है। टीना दिल्ली की रहने वाली हैं, जबकि अतहर आमिर-उल-शफी खान कश्मीर के अनंतनाग जिले के रहने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शादी के लिए टीना के परिजन भी पहलगाम पहुंचे थे। शादी होने के बाद टीना के परिजन अतहर के गांव साथ में गए, जहां एक भव्य पार्टी का आयोजन किया गया था। 

ऐसे हुआ था दोनों को इश्क

आपको बता दें कि टीना की उनकी अतहर से पहली मुलाकात नॉर्थ ब्लॉक स्थित डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल ऐंड ट्रेनिंग (डीओपीटी) के ऑफिस में हुर्इ थी। हो सकता है ये मुलाकात टीना के लिए साधारण रही हो, लेकिन अतहर के लिए ये बेहद खास मुलाकात थी। इस पहली नजर का असर अतहर पर ऐसा पड़ा था कि सुबह हुई मुलाकात के बाद वो शाम तक तो टीना के दरवाजे पर थे। यानी टीना के देखते ही अतहर 'लव ऐट फर्स्ट साइट' में फंस चुके थे।

टीना ने तीन महीने बाद किया इश्क का इजहार

इसके बाद टीना की तरफ से कोई जल्दबाजी नहीं दिखाई गई थी। इसको लेकर टीना ने खुद बताया था कि उन पर अतहर के प्यार का जादू चलने में तीन महीने लगे। इसके बाद उन दोनों ने एक दूसरे से प्यार का इजहार किया था। दोनों आए दिन सोशल मीडिया पर एकसाथ होने की तस्वीरें पोस्ट करते रहते थे। वहीं, अलग-अलग जाति-धर्म के होने के बावजूद दोनों के परिवार वाले इस रिश्ते से शुरुआत से खुश रहे हैं। 

पहली पोस्टिंग अजमेर में मिली

बता दें कि टीना ने साल 2015 में यूपीएससी परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया था। ऐसा करने वाली टीना पहली दलित महिला हैं। टीना डाबी ने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक किया था। हाल ही टीना डाबी की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद अब उन्हें पहली पोस्टिंग अजमेर जिले में हुई थी। राजस्थान कैडर की आईएएस अधिकारी टीना को एसडीएम पद पर किशनगढ़ में तैनात किया गया था।

Web Title: IAS topper 2015 Tina Dabi and Athar Aamir ul Shafi Khan destination wedding in jammu kashmir Pahalgam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे