अंशु प्रकाश मारपीट मामला: आईएएस अफसरों ने किया काली पट्टी बांधकर विरोध, कहा- CM माफी मांगें

By स्वाति सिंह | Published: February 26, 2018 04:39 PM2018-02-26T16:39:38+5:302018-02-26T17:21:19+5:30

प्रेस कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि इस घटना के लिए सीएम को माफी मांगनी चाहिए।

IAS officers wear black bands and seek apology from Delhi arvind Kejriwal over Chief Secretary Anshu Prakash assault case | अंशु प्रकाश मारपीट मामला: आईएएस अफसरों ने किया काली पट्टी बांधकर विरोध, कहा- CM माफी मांगें

Pic:ANI

नई दिल्ली, 26 फरवरी: आईएएस ज्वाइंट फॉरम ने मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से बदसलूकी मामले को लेकर सोमवार को हाथ में काली पट्टी बंधकर प्रेस कांफ्रेंस किया। आईएएस असोसिएशन फोरम काला पट्टा बंधकर अपना विरोध प्रदर्शन भी कर रहा है। प्रेस कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि इस घटना के लिए सीएम को माफी मांगनी चाहिए।



आईएएस की जॉइंट फोरम पूजा जोशी ने कहा ' हम इस मामले में मुख्यमंत्री केजरीवाल से लिखित तौर पर माफी चाहते हैं, लेकिन सीएम और डिप्टी सीएम ने माफी के बजाय घटना से ही इंकार कर रहे हैं। ये दिखाता है कि वह भी इस मामले में शामिल हैं।



 

यह भी पढ़ें: IAS मारपीट मामले में मुख्यमंत्री आवास से बरामद सीसीटीवी फुटेज से हुई थी छेड़छाड़

बता दें कि आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों द्वारा  दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ की गई बदसलूकी मामले में आरोपी विधायक अमानतुल्ला खान को जामिया नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इससे पहले पुलिस आप के विधायक प्रकाश जरवाल को भी गिरफ्तार कर चुकी है। अंशु प्रकाश ने इसकी शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने विधायक प्रकाश जरवाल को गिरफ्तार किया। इनके खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 186, 353, 323, 342, 504, 506 (2) और 120 बी व 34 के तहत केस दर्ज हुआ है।  

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन में चल रहा है 'लूटो और भागो' का अभियान: AAP

पिछले हफ्ते आई अंशु प्रकाश की मेडिकल रिपोर्ट में उनके संग मारपीट होने की पुष्टि हुई थी। आम आदमी पार्टी अंशु प्रकाश द्वारा लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताती रही है। वहीं मुख्य सचिव अंशु प्रकाश पर कथित हमले में अरविंद केजरीवाल के सलाहकार वीके जैन अलग-अलग बयान दे रहे हैं। वीके जैन ने कहा था कि उन्होंने 19 फरवरी को मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ मारपीट होते हुए देखा है। इसके साथ ही वीके जैन ने यह भी कहा था कि उन्होंने अंशु प्रकाश का चश्मा गिरते देखा था। इससे पहले वीके जैन ने बयान दिया था कि वह मीटिंग में मौजूद थे लेकिन जब ये घटना हुई तब वो वॉशरूम में थे।

Web Title: IAS officers wear black bands and seek apology from Delhi arvind Kejriwal over Chief Secretary Anshu Prakash assault case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे