IAS मारपीट मामले में मुख्यमंत्री आवास से बरामद सीसीटीवी फुटेज से हुई थी छेड़छाड़

By स्वाति सिंह | Published: February 26, 2018 01:44 PM2018-02-26T13:44:22+5:302018-02-26T14:26:24+5:30

IAS Anshu Prakash Assault Case: दिल्ली पुलिस ने बताया है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास से बरामद सीसीटीवी फुटेज के साथ छेड़छाड़ हुई है।

IAS Anshu Prakash assault case: CCTV at Delhi CM Arvind Kejriwal's residence tampered says Police | IAS मारपीट मामले में मुख्यमंत्री आवास से बरामद सीसीटीवी फुटेज से हुई थी छेड़छाड़

IAS मारपीट मामले में मुख्यमंत्री आवास से बरामद सीसीटीवी फुटेज से हुई थी छेड़छाड़

नई दिल्ली, 26 फरवरी: दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ कथित तौर पर हुए मारपीट मामले में अब एक नया मोड़ सामने आया है। दिल्ली पुलिस ने बताया है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास से बरामद सीसीटीवी फुटेज के साथ छेड़छाड़ हुई है। हालांकि पुलिस बरामद हुई दूसरी सीसीटीवी फुटेज को भी फॉरेंसिक जांच के लिए भेजेगी। डीसीपी हरेन्द्र सिंह ने सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया कि दिल्ली मुख्य सचिव और आम आदमी पार्टी के विधायको के बीच मीटिंग शिविर कार्यालय में नहीं हुई है और सीएम आवास के ड्राइंग रूम से बरामद हुए सीसीटीवी फुटेज के समय में कुछ बदलाव है और इससे छेड़छाड़ की गई है।

इससे पहले पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि घटना के समय मुख्यमंत्री आवास पर जनकपुरी के पूर्व विधायक राजेश ऋषि, वजीरपुर के पूर्व विधायक राजेश गुप्ता, किराड़ी के विधायक ऋतुराज गोविंद, कस्तूरबा नगर के पूर्व विधायक मदन लाल, जंगपुरा के पूर्व विधायक प्रवीण कुमार, संगम विहार के विधायक दिनेश मोहनिया और बुराड़ी के पूर्व विधायक संजीव झा मौजूद थे। 

यह भी पढ़ें: CM केजरीवाल की मौजूदगी में AAP MLA ने की 'काम अटकाने वाले' अफसरों की "ठोकाई" की वकालत

पिछले हफ्ते आई अंशु प्रकाश की मेडिकल रिपोर्ट में उनके संग मारपीट होने की पुष्टि हुई थी। आम आदमी पार्टी अंशु प्रकाश द्वारा लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताती रही है। वहीं मुख्य सचिव अंशु प्रकाश पर कथित हमले में अरविंद केजरीवाल के सलाहकार वीके जैन अलग-अलग बयान दे रहे हैं। वीके जैन ने कहा था कि उन्होंने 19 फरवरी को मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ मारपीट होते हुए देखा है। इसके साथ ही वीके जैन ने यह भी कहा था कि उन्होंने अंशु प्रकाश का चश्मा गिरते देखा था। इससे पहले वीके जैन ने बयान दिया था कि वह मीटिंग में मौजूद थे लेकिन जब ये घटना हुई तब वो वॉशरूम में थे।

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन में चल रहा है 'लूटो और भागो' का अभियान: AAP

बता दें कि आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों द्वारा  दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ की गई बदसलूकी मामले में आरोपी विधायक अमानतुल्ला खान को जामिया नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इससे पहले पुलिस आप के विधायक प्रकाश जरवाल को भी गिरफ्तार कर चुकी है। 

Web Title: IAS Anshu Prakash assault case: CCTV at Delhi CM Arvind Kejriwal's residence tampered says Police

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे