V K Pandian: ओडिशा के मुख्यमंत्री पटनायक ने पांडियन को दी बड़ी जिम्मेदारी, कल वीआरएस और आज इस पद पर बैठाया

By सतीश कुमार सिंह | Published: October 24, 2023 11:06 AM2023-10-24T11:06:13+5:302023-10-24T11:06:54+5:30

V K Pandian: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के पूर्व सहयोगी वी के पांडियन को कैबिनेट मंत्री के दर्जे के साथ ‘5 टी’ (परिवर्तनकारी पहल) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

IAS officer VK Pandian appointed Chairman 5T Transformational Initiatives and Nabin Odisha rank of Cabinet Minister Government of Odisha | V K Pandian: ओडिशा के मुख्यमंत्री पटनायक ने पांडियन को दी बड़ी जिम्मेदारी, कल वीआरएस और आज इस पद पर बैठाया

file photo

Highlightsनबीन ओडिशा के रूप में नियुक्त किया गया है।ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निजी सचिव के रूप में कार्यरत थे।स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति को कल 23 अक्टूबर को केंद्र द्वारा मंजूरी दे दी गई थी।

V K Pandian: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सरकारी सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के कुछ घंटों बाद पूर्व सहयोगी वी के पांडियन को कैबिनेट मंत्री का दर्जा है। पांडियन को ओडिशा सरकार द्वारा कैबिनेट मंत्री के पद पर ‘5 टी’ (परिवर्तनकारी पहल) के अध्यक्ष और नबीन ओडिशा के रूप में नियुक्त किया गया है।

वह ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निजी सचिव के रूप में कार्यरत थे और उनकी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति को कल 23 अक्टूबर को केंद्र द्वारा मंजूरी दे दी गई थी। एक अधिसूचना में मंगलवार को यह जानकारी दी गयी । पांडियन के सरकारी सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के 24 घंटे से भी कम समय में उनकी यह नियुक्ति हुयी है।

सामान्य प्रशासन और लोक शिकायत विभाग ने कहा, ‘‘श्री वी के पांडियन को कैबिनेट मंत्री के दर्जे के साथ 5 टी (परिवर्तनकारी पहल) और नबीन ओडिशा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है और वह सीधे मुख्यमंत्री के अधीन काम करेंगे ।’’

पांडियन 2011 में मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) में शामिल हुए और तब से वह पटनायक के निजी सचिव रहे हैं। पटनायक के 2019 में पांचवी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद, पांडियन को सरकारी विभागों में कुछ परिवर्तनकारी पहलों को लागू करने के लिए '5 टी सचिव' की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई थी।

Web Title: IAS officer VK Pandian appointed Chairman 5T Transformational Initiatives and Nabin Odisha rank of Cabinet Minister Government of Odisha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे