जैसलमेर की जिला कलेक्टर बनीं टीना डाबी, शिक्षा और पर्यटन पर करेंगी काम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 6, 2022 14:12 IST2022-07-06T14:12:34+5:302022-07-06T14:12:34+5:30

टीना डाबी सोशल मीडिया पर काफी चर्चित और सक्रिय हैं। उन्हें पहली बार जिला कलेक्टर के रूप में काम करने का मौका मिला है. टीना डाबी अपनी नई भूमिका को लेकर बेहद उत्साहित हैं।

IAS Officer Tina Dabi takes charge as Jaisalmer collector | जैसलमेर की जिला कलेक्टर बनीं टीना डाबी, शिक्षा और पर्यटन पर करेंगी काम

टीना डाबी भारतीय प्रशासनिक सेवा की 2015 की टॉपर रही हैं। फोटो- ट्विटर

Highlightsटीना डाबी भारतीय प्रशासनिक सेवा की 2015 की टॉपर रही हैं।पहली बार संभाला है जिला कलेक्टर का पद।शिक्षा और पानी की कमी पर काम करेंगी टीना डाबी।

सोशल मीडिया पर बेहद चर्चित और सक्रिय रहने वाली आईएएस अधिकारी टीना डाबी ने जैससमेर के नए जिला कलेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है। टीना डाबी ने ट्विटर पर अपने पदभार ग्रहण की तस्वीरें भी शेयर कीं।

टीना डाबी साल 2015 की यूपीएससी टॉपर रह चुकी हैं। टीना डाबी जैसलमेर की 65वीं जिला कलेक्टर होंगी। पदभार ग्रहण करने के बाद नवनियुक्त जिला कलेक्टर टीना डाबी ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मीटिंग की और जिले में चल रही योजनाओं की जानकारी ली।

बता दें कि राजस्थान सरकार ने हाल ही में 33 आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। जैसलमेर का जिला कलेक्टर नियुक्त होने से पहले टीना टाबी जयपुर के वित्त विभाग में संयुक्त शासन सचिव के पद पर तैनात थीं।

हमेशा ही सुर्खियों में रहने वाली टीना डाबी ने आईएएस अधिकारी अतहर आमिर खान से शादी की थी। दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला और उनके बीच तलाक हो गया। हाल ही में टीना डाबी ने आईएएस प्रदीप गवांडे से दूसरी शादी रचाई है।

जैसलमेर के जिला कलेक्टर का पद संभालने के बाद टीना डाबी ने कहा कि उनका पूरा ध्यान शहर के टूरिज्म को बढ़ाने पर होगा। पहली बार कलेक्टर का पदभार संभलने वाली टीना डाबी ने कहा कि बेटियों की पढ़ाई और रेगिस्तानी इलाके में पानी की कमी को लेकर वो काम करेंगी।

Web Title: IAS Officer Tina Dabi takes charge as Jaisalmer collector

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे