आईएएस अधिकारी अमित कुमार को पंजाब का अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया

By भाषा | Updated: October 5, 2021 23:45 IST2021-10-05T23:45:38+5:302021-10-05T23:45:38+5:30

IAS officer Amit Kumar appointed as Additional Chief Electoral Officer of Punjab | आईएएस अधिकारी अमित कुमार को पंजाब का अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया

आईएएस अधिकारी अमित कुमार को पंजाब का अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया

चंडीगढ, पांच अक्टूबर पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस करुणा राजू ने मंगलवार को कहा कि आईएएस अधिकारी अमित कुमार को राज्य का अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है।

राजू ने एक बयान में कहा कि पंजाब सिविल सेवा के दो अधिकारियों अमरबीर सिंह और इंदर पाल को संयुक्त सीईओ नियुक्त किया गया है।

पंजाब निर्वाचन आयोग के प्रमुख ने कहा कि ये नियुक्तियां भारत के निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार की गई हैं, जिसके लिए पंजाब सरकार ने पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के माध्यम से तीन पदों में से प्रत्येक के लिए तीन अधिकारियों की सूची भेजी थी।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग ने इन नामों को अंतिम रूप देने के लिए पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से भी मशविरा किया था। पंजाब में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IAS officer Amit Kumar appointed as Additional Chief Electoral Officer of Punjab

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे