Indian Air Force Aerial Strike: भारतीय वायुसेना ने PoK में घुस कर किन-किन इलाकों में गिराये बम, जानिए

By विनीत कुमार | Published: February 26, 2019 09:30 AM2019-02-26T09:30:43+5:302019-02-26T09:30:43+5:30

IAF operation in Pakistan:पुलवामा हमले के बाद लगातार एक्शन की उठ रही मांग के बीच भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में आधी रात को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।

IAF operation in Pakistan: Indian air force aerial strike at terror camps in pakistan by 12 mirage | Indian Air Force Aerial Strike: भारतीय वायुसेना ने PoK में घुस कर किन-किन इलाकों में गिराये बम, जानिए

IAF operation in Pakistan (Indian Air Force Aerial Strike): बालाकोट, चकोटी, मुजफ्फराबाद | Balakot, Balakot, Chakothi, Muzaffarabad

Highlightsभारतीय वायुसेना ने एलओसी पार कर आतंकी ठिकानों पर गिराया बमजैश-ए-मोहम्मद के कई ठिकानों पर गिराये बम, कई मिनटों तक हुई बमबारी

भारतीय वायुसेना की एलओसी पार कर की गई बड़ी कार्रवाई से पाकिस्तान में कई आतंकी संगठन तबाह हो गये हैं। मिली जानकारी के अनुसार इन इलाकों में लगातार बमबारी से आतंकी लॉन्च पैड पूरी तरह से तबाह हो गये। साथ ही आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का कंट्रोल रूम भी इस हमले में तबाह हो गया है। पुलवामा हमले के बाद से भारत ने इसका बदला लेने के लिए सेना को खुली छूट दे दी थी। 

रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के हिस्से में बालाकोट, चकोटी, मुजफ्फराबाद जैसे इलाकों में आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना ने कार्रवाई की। पाकिस्तान की सेना की ओर से भी यह पुष्टि हो गई है कि भारतीय वायुसेना एलओसी पार कर पाकिस्तान के हिस्से में आधी रात दाखिल हुए थे। 

बालाकोट में वायुसेना की कार्रवाई

मिली जानकारी के अनुसार बालाकोट की दूरी एलओसी से करीब 88 किलोमीटर है। बालाकोट पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में नहीं आता। इसके अलावा भारतीय वायुसेना ने चकोटी के कुछ हिस्सों में भी कार्रवाई को अंजाम दिया है। चकोटी की दूरी एलओसी से करीब 44 किलोमीटर बताई जा रही है। मुजफ्फराबाद में कार्रवाई की खबर है। माना जा रहा है कि इन हमलों में जैश-ए-मोहम्मद के कई आतंकी संगठन तबाह हुए हैं। 


 

बता दें कि पुलवामा हमले के बाद लगातार एक्शन की उठ रही मांग के बीच भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में 3.30 बडे तड़के बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। सूत्रों के अनुसार भारतीय वायुसेना की ओर से 12 मिराज विमानों ने एलओसी पार कर करीब 1000 किलो बम गिराते हुए कई आतंकी संगठनों को नष्ट कर दिया। 

English summary :
IAF operation in Pakistan (Indian Air Force Aerial Strike in POK): Indian air force aerial strike at terror camps in balakot, chakothi, Muzaffarabad in Pakistan by 12 mirage.


Web Title: IAF operation in Pakistan: Indian air force aerial strike at terror camps in pakistan by 12 mirage

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे