वायुसेना प्रमुख ने इजराइल में एफ-15 लड़ाकू विमान उड़ाया
By भाषा | Updated: August 6, 2021 22:55 IST2021-08-06T22:55:41+5:302021-08-06T22:55:41+5:30

वायुसेना प्रमुख ने इजराइल में एफ-15 लड़ाकू विमान उड़ाया
नयी दिल्ली, छह अगस्त वायुसेना प्रमुख आर. के. एस. भदौरिया ने शुक्रवार को इजराइल में एफ-15 लड़ाकू विमान को उड़ाया और द्विपक्षीय सैन्य सहयोग बढ़ाने के लिए अपने इजराइली समकक्ष मेजर जनरल अमिकाम नोरकीन के साथ कई मुद्दों पर बातचीत की। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
वायुसेना प्रमुख संयुक्त अरब अमीरात से मंगलवार को तीन दिवसीय दौरे के लिए इजराइल पहुंचे।
भारतीय वायुसेना ने शुक्रवार को वायुसेना प्रमुख भदौरिया के इजराइल दौरे को दोनों देशों की वायुसेना के बीच सहयोग में ‘‘मील का पत्थर’’ बताया।
वायुसेना ने कहा, ‘‘वायुसेना प्रमुख का इजराइल दौरा भारतीय वायुसेना और इजराइल की वायुसेना के बीच मील का महत्वपूर्ण पत्थर है और दोनों पक्ष भविष्य में द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने को तत्पर हैं।’’
इसने कहा कि वायुसेना प्रमुख ने इजराइल की वायुसेना के कमांडर के साथ एफ-15 विमान उड़ाया। उन्हें इजराइली वायुसेना के संचालन के बारे में भी बताया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।