बंगाल के बारे में उपयुक्त समय पर बात करूंगा, तमिलनाडु में एआईएमआईएम लड़ेगी चुनाव: ओवैसी

By भाषा | Updated: March 1, 2021 22:13 IST2021-03-01T22:13:40+5:302021-03-01T22:13:40+5:30

I will talk about Bengal at an appropriate time, AIMIM will contest elections in Tamil Nadu: Owaisi | बंगाल के बारे में उपयुक्त समय पर बात करूंगा, तमिलनाडु में एआईएमआईएम लड़ेगी चुनाव: ओवैसी

बंगाल के बारे में उपयुक्त समय पर बात करूंगा, तमिलनाडु में एआईएमआईएम लड़ेगी चुनाव: ओवैसी

हैदराबाद, एक मार्च एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) के नेता अब्बास सिद्दीकी द्वारा पश्चिम बंगााल में वाम-कांग्रेस गठबंधन को समर्थन दिए जाने को सोमवार को तवज्जो नहीं दिया, लेकिन उन्होंने कहा कि वह उचित समय पर इस मुद्दे पर विस्तार से बोलेंगे।

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के संबंध में ओवैसी की पूर्व में आईएसएफ नेता सिद्दीकी से बातचीत हुई थी। सिद्दीकी ने रविवार को कोलकाता में एक रैली में शिरकत की और वाम तथा कांग्रेस का समर्थन करने की घोषणा की।

इस बारे में पूछे जाने पर ओवैसी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘एक शायर ने कहा है ‘‘मैं अकेला ही चला था जानिब-ए-मंजिल, लोग आते गए, कारवां बनता गया।’’ आपके सवाल का यही जवाब है। मैं उचित समय पर इसका जवाब दूंगा।’’

सिद्दीकी द्वारा एआईएमआईएम का साथ छोड़ने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह उचित समय पर इस बारे में कुछ कहेंगे।

ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी तमिलनाडु में भी चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा, ‘‘तमिलनाडु में हम निश्चित तौर पर चुनाव लड़ेंगे। पांच साल पहले भी हम वहां चुनाव लड़े थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: I will talk about Bengal at an appropriate time, AIMIM will contest elections in Tamil Nadu: Owaisi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे