"असहाय महसूस करने से पहले मैं मौत को लगा लूंगा गले...", पहलवानों के आरोपों के बीच बृजभूषण सिंह का वीडियो वायरल

By अंजली चौहान | Published: April 28, 2023 10:29 AM2023-04-28T10:29:20+5:302023-04-28T11:19:00+5:30

भारतीय पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों के बीच कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण का सिंह वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह आरोपों को लेकर असहाय महसूस होने की स्थिति के बारे में बात कर रहे हैं।

I will embrace death before feeling helpless Brij bhushan Singh video goes viral amid wrestlers allegations | "असहाय महसूस करने से पहले मैं मौत को लगा लूंगा गले...", पहलवानों के आरोपों के बीच बृजभूषण सिंह का वीडियो वायरल

फाइल फोटो

Highlightsभारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है अपने ऊपर लगे आरोपों पर बोले बृजभूषण सिंह बृजभूषण सिंह का कहना है कि वह असहाय महसूस करने से अच्छा मरना पसंद करेंगे

नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे दिग्गज पहलवानों ने कुश्ती महासंघ प्रमुख के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

इस बीच बृजभूषण सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए एक वीडियो शेयर किया है। बीजेपी सांसद और महासंघ के प्रमुख का ये व्यक्तिगत वीडियो गुरुवार को जारी किया गया है।

वीडियो में बृजभूषण सिंह कहने नजर आ रहे हैं, "जिस दिन वह असहाय महसूस करेंगे उस दिन वह मौत को गले लगाना चाहेंगे।"

बृजभूषण सिंह का यह वीडियो ऐसे समय में आया है जब पहलवानों के आरोपों का संज्ञान खुद सुप्रीम कोर्ट ने लिया है। कुश्ती महासंघ के प्रमुख का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में वह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि वह बहुत लाचारी की स्थिति में मौत को गले लगाना सही समझेंगे। 

उन्होंने कहा कि, "मित्रों, जिस दिन जीवन के हानि-लाभ पर आत्मविश्लेषण करूँगा कि मैंने क्या पाया क्या खोया और महसूस करूँगा कि जीवन मेरी लाचारी पर तरस दिखा रही है मैं असहाय महसूस करूँगा, उस दिन मैं मृत्यु की कामना करूँगा क्योंकि मैं उस तरह के जीवन को नहीं जिऊँगा।" 

इस बीच, भारतीय पहलवान, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट समेत अन्य पहलवान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। पहलवानों का आरोप है कि बृजभूषण सिंह के कुश्ती महासंघ के प्रमुख रहते हुए महिला पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न किया गया है।

इन आरोपों को लगाते हुए प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने बृजभूषण सिंह को पद से हटाए जाने की मांग की है और उन्हें गिरफ्तार करने की भी मांग की है। पहलवान अपनी मांग को लेकर अड़े हुए हैं और लगातार जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। 

आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई 

मालूम हो कि पहलवानों द्वारा बृज भूषण सिंह पर लगाए गए आरोपों पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। अदालत में मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूर्ण और न्यायमूर्ति एस नरसिम्हा की पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी। 

Web Title: I will embrace death before feeling helpless Brij bhushan Singh video goes viral amid wrestlers allegations

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे