भोपाल, 14 फरवरी मध्य प्रदेश विधानसभा के अस्थायी अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) रामेश्वर शर्मा ने रविवार को दावा किया कि रिंकू शर्मा के लिए न्याय की मांग करने पर एक व्यक्ति ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है।
दिल्ली में 10 फरवरी को कुछ लोगों के एक समूह ने रिंकू शर्मा की कथित तौर पर हत्या कर दी थी।
रामेश्वर ने शनिवार को फेसबुक पर धमकी भरी इस पोस्ट की ‘स्क्रीन शॉट’ को ट्वीट भी किया था।
रविवार को यहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘रिंकू शर्मा को न्याय मिलना चाहिए। इसकी मांग करने पर मुझे फेसबुक पर धमकी दी गई है कि जो हाल रिंकू शर्मा का हुआ है, वह मेरा भी हो सकता है। मैं इस तरह की धमकियों से डरने वाला नहीं हूं।’’
उन्होंने कहा कि रिंकू शर्मा को न्याय मिलना चाहिए।
रिंकू शर्मा के भाई ने आरोप लगाया है कि उसकी हत्या इसलिए कर दी गई, क्योंकि वह अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए चंदा जुटाने के अभियान में सक्रिय रूप से शामिल था। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने इस हत्या के पीछे कोई सांप्रदायिक दृष्टिकोण होने से इनकार किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।