अमेरिका की सड़कों पर भूख से तड़पती दिखी हैदराबाद की महिला, बेटी का वायरल वीडियो देखने के बाद मां ने विदेशी मंत्री एस.जयशंकर से लगाई मदद की गुहार

By अंजली चौहान | Published: July 26, 2023 01:49 PM2023-07-26T13:49:19+5:302023-07-26T13:52:37+5:30

यह पत्र भारत राष्ट्र समिति के नेता खलीकुर रहमान द्वारा ट्विटर पर साझा किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर सामने आया।

Hyderabad woman seen suffering from hunger on the streets of America after seeing the viral video of her daughter the mother appealed to Foreign Minister S. Jaishankar for help | अमेरिका की सड़कों पर भूख से तड़पती दिखी हैदराबाद की महिला, बेटी का वायरल वीडियो देखने के बाद मां ने विदेशी मंत्री एस.जयशंकर से लगाई मदद की गुहार

फोटो क्रेडिट- ट्विटर

Highlightsअमेरिका की सड़कों पर भुखमरी की हालत में दिखी भारतीय महिला मास्टर डिग्री के लिए अमेरिका गई थी हैदराबाद की महिला मामले में एस जयशंकर से दखल देने की मांग

हैदराबाद: अमेरिका में यूं तो कई भारतीय युवा उच्च स्तरीय शिक्षा के लिए हर साल जाते हैं। विदेशों में रह रहें छात्रों को अकेलेपन के कारण अवसाद घेर लेता है और उनकी स्थिति खराब हो जाती है।

ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला यूएस से सामने आया है जहां सड़कों पर एक भारतीय महिला को भूख से तड़पते हुए देखा जा सकता है। इस भारतीय महिला का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो में दिख रही महिला हैदराबाद की है। जिसका नाम सैयदा सैयदा लुलु मिन्हाज जैदी है जो मास्टर डिग्री हासिल करने के लिए अमेरिका गई थी। 

वैसे तो महिला अमेरिका उच्च शिक्षा ग्रहण करने गई थी लेकिन वहां जाकर उसका सामान चोरी हो गया और वह भुखमरी की कगार पर आ गई।

गौरतलब है कि शिकागो  की सड़कों पर लड़की पड़ी हुई है और वह अवसाद की शिकार है। इस घटना के सामने आने के बाद भारत में रह रहे महिला के परिवार ने भारतीय सरकार से मदद की गुहार लगाई है।

महिला की मां ने एस जयशंकर से मांगी मदद 

जानकारी के मुताबिक, सैयदा की मां सैयदा वहाज फातिमा ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर उनसे हस्तक्षेप करने और उनकी बेटी को भारत वापस लाने की अपील की है। यह पत्र सोशल मीडिया पर तब सामने आया जब भारत राष्ट्र समिति के नेता खलीकुर रहमान ने इसे अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया।

पत्र में, मां ने अपनी बेटी की आपबीती बताई है। उन्होंने लिखा है कि तेलंगाना के मौला अली की रहने वाली मेरी बेटी सैयदा लुलु मिन्हाज जैदी अगस्त 2021 के दौरान डेट्रॉइट में ट्राइन यूनिवर्सिटी में मास्टर्स की पढ़ाई करने गई थी और अक्सर हमारे संपर्क में रहती थी।

मगर पिछले दो महीनों से वह मेरे संपर्क में नहीं है और हाल ही में हमें हैदराबाद के दो युवकों के माध्यम से पता चला कि मेरी बेटी अवसाद में है और किसी ने उसका सामान चुरा लिया है, जिससे वह भूखी रहने लगी है। मेरी बेटी को अमेरिका के शिकागो की सड़कों पर देखा गया।

महिला की मां का कहना है कि वाशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास और शिकागो में भारतीय वाणिज्य दूतावास से हस्तक्षेप करने और उनकी बेटी को वापस लाने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि मोहम्मद मिन्हाज अख्तर की मदद से उनकी बेटी का पता लगाया जा सका। 

Web Title: Hyderabad woman seen suffering from hunger on the streets of America after seeing the viral video of her daughter the mother appealed to Foreign Minister S. Jaishankar for help

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे