हैदराबाद, पांच नवंबर कपड़े की एक दुकान के ट्रायल रूम में मौजूद महिला का वीडियो बनाने के कथित प्रयास के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि घटना बृहस्पतिवार शाम की है, जब महिला ने साथ वाले ट्रायल रूम से मोबाइल फोन की मदद से वीडियो बनाते देखा तो वह चिल्लाते हुए बाहर आ गयी।
दोनों को दुकान में मौजूद लोगों ने पकड़ लिया। महिला के परिजन भी घटना के वक्त दुकान में मौजूद थे।
पुलिस ने सूचना मिलने के बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया। उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।