उत्तर प्रदेश में अज्ञात कारणों से पति पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या की

By भाषा | Updated: June 26, 2021 17:37 IST2021-06-26T17:37:00+5:302021-06-26T17:37:00+5:30

Husband wife commits suicide by consuming poison due to unknown reasons in Uttar Pradesh | उत्तर प्रदेश में अज्ञात कारणों से पति पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या की

उत्तर प्रदेश में अज्ञात कारणों से पति पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या की

शाहजहांपुर, 26 जून उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में अज्ञात कारणों के चलते पति पत्नी ने कथित रूप से जहर खाकर आत्महत्या कर ली और पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में ले लिया है ।

थाना सदर बाजार के प्रभारी अशोक पाल ने बताया कि गोटिया गांव में रहने वाले ई-रिक्शा चालक जगतपाल (32) तथा उसकी पत्नी पिंकी (28) के शव शनिवार को घर के अंदर पड़े मिले, उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया परंतु दोनों की मौत हो चुकी थी ।

उन्होंने प्रारंभिक जांच तथा ग्रामीणों के हवाले से बताया कि जगतपाल की 16 वर्षीय बहन के पेट में शुक्रवार को दर्द हुआ तो उसने अपनी भाभी पिंकी से चूरन मांगा । इस पर पिंकी ने चूरन में कांच मिलाकर उसे दे दिया जिसके खाने के बाद किशोरी की तबीयत खराब हो गई ।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने जब चूरन की जांच की तो उसमें कांच पाया गया । ग्रामीणों ने बताया कि पति पत्नी में अनबन रहती थी ।

पाल ने बताया कि किशोरी को परिजन इलाज के लिए अस्पताल ले गए घर में अकेली पिंकी रह गई थी, बाद में पिंकी का पति जगतपाल रुपए लेने घर आया परंतु वापस नहीं लौटा तब उसके रिश्तेदार उसे देखने आए जहां पर पति पत्नी के मुंह से झाग निकल रहा था ।

पुलिस का शक है कि बहन को कांच देने के मामले में पति पत्नी में विवाद हुआ और शायद दोनों ने जहर खा लिया ।

उन्होंने बताया कि दोनों की शादी पिछले वर्ष जून माह में हुई थी और पूरे मामले की जांच की जा रही है ।

पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Husband wife commits suicide by consuming poison due to unknown reasons in Uttar Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे