शौहर ने सऊदी अरब से फोन पर दिया तलाक, मामला दर्ज

By भाषा | Published: August 18, 2021 05:23 PM2021-08-18T17:23:45+5:302021-08-18T17:23:45+5:30

Husband divorced from Saudi Arabia over phone, case registered | शौहर ने सऊदी अरब से फोन पर दिया तलाक, मामला दर्ज

शौहर ने सऊदी अरब से फोन पर दिया तलाक, मामला दर्ज

फतेहपुर जिले में दहेज की मांग पूरी न होने पर हथगाम थाना क्षेत्र की एक महिला को उसके शौहर ने सऊदी अरब से फोन पर तीन तलाक दे दिया। पुलिस ने इस सिलसिले में मंगलवार को मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। दर्ज प्राथमिकी के आधार पर हथगाम थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) एके गौतम ने बुधवार को बताया कि हथगाम थानाक्षेत्र के चक औहदपुर गांव के रहने वाले मोहम्मद मुन्ना की बेटी रजिया बानो का निकाह 21 मई 2005 को सुल्तानपुर घोष थानाक्षेत्र के मोहम्मदपुर गौंती निवासी तसब्बुल के साथ हुआ था। उन्होंने बताया कि शिकायत के मुताबिक निकाह के बाद से पति, ससुर मकबूल हसन, सास कैसर जहां, देवर तकरीरूल, तहजीबउल, जेठ एनुल, ननद अल्फसा, नंदोई कल्लू, ननद नेसी संतुष्ट नहीं थे, इसलिए पीड़ित महिला के साथ मारपीट कर उसे प्रताड़ित करते थे। उन्होंने बताया कि रजिया बानो का शौहर तसब्बुल सऊदी अरब में नौकरी करता रहा है। शिकायत के मुताबिक उसने सोमवार को सऊदी अरब से फोन पर रजिया बानो को तीन बार 'तलाक' बोल दिया। इस मसले में मंगलवार को नौ ससुराली जनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है। फिलहाल किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Husband divorced from Saudi Arabia over phone, case registered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे