देश में ‘कौशल की पहचान’ और ‘स्वदेशी की शान’ का मंच बन चुका है ‘हुनर हाट’ : नकवी

By भाषा | Updated: March 26, 2021 12:02 IST2021-03-26T12:02:03+5:302021-03-26T12:02:03+5:30

'Hunar Haat' has become the platform for 'recognition of skill' and 'pride of Swadeshi' in the country: Naqvi | देश में ‘कौशल की पहचान’ और ‘स्वदेशी की शान’ का मंच बन चुका है ‘हुनर हाट’ : नकवी

देश में ‘कौशल की पहचान’ और ‘स्वदेशी की शान’ का मंच बन चुका है ‘हुनर हाट’ : नकवी

नयी दिल्ली, 26 मार्च केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शुक्रवार को कहा कि "हुनर हाट" देश में "कौशल की पहचान" और "स्वदेशी की शान" का "परफेक्ट, पॉपुलर प्लेटफार्म" बन चुका है।।

उल्लेखनीय है कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की ओर से 28वें "हुनर हाट" का आयोजन 26 मार्च से चार अप्रैल तक पणजी (गोवा) में किया जा रहा है। इस "हुनर हाट" का औपचारिक उद्घाटन कल 27 मार्च को गोवा के मुख्यमंत्री डा. प्रमोद सावंत द्वारा किया जाएगा और इस मौके पर नकवी भी उपस्थित होंगे।

आधिकारिक बयान के मुताबिक, नकवी ने कहा कि "हुनर हाट" देश में "कौशल की पहचान" और "स्वदेशी की शान" का "परफेक्ट, पॉपुलर प्लेटफार्म" बन चुका है।

उन्होंने कहा, ‘‘देश भर में आयोजित किये जा रहे "हुनर हाट" से देश में हुनर की विरासत को जबरदस्त प्रोत्साहन मिला है। अभी तक "हुनर हाट" के माध्यम से 5 लाख 50 हजार से ज्यादा दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों और उनसे जुड़े लोगों को रोजगार और रोजगार के मौके उपलब्ध कराये गए हैं।’’

नकवी के अनुसार, यह आयोजन "आत्मनिर्भर भारत", "आत्मनिर्भर कारीगर" का एक बड़ा मंच है और स्वदेशी उत्पादों का एक प्रामाणिक ब्रांड बन गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Hunar Haat' has become the platform for 'recognition of skill' and 'pride of Swadeshi' in the country: Naqvi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे