हृतिक रोशन ने “कोई मिल गया” की 18वीं वर्षगांठ मनाई, ‘जादू’ को धन्यवाद दिया

By भाषा | Updated: August 9, 2021 13:09 IST2021-08-09T13:09:54+5:302021-08-09T13:09:54+5:30

Hrithik Roshan celebrates 18th anniversary of 'Koi Mil Gaya', thanks 'jaadu' | हृतिक रोशन ने “कोई मिल गया” की 18वीं वर्षगांठ मनाई, ‘जादू’ को धन्यवाद दिया

हृतिक रोशन ने “कोई मिल गया” की 18वीं वर्षगांठ मनाई, ‘जादू’ को धन्यवाद दिया

मुंबई, नौ अगस्त अभिनेता हृतिक रोशन ने विज्ञान-गल्प पर आधारित अपनी फिल्म “कोई मिल गया” के रिलीज होने की 18वीं वर्षगांठ मनाई और जीवन को “खुशियों और जादू” से भरने के लिए फिल्म के काल्पनिक किरदार ‘जादू’ को एक पत्र लिखकर धन्यवाद दिया।

निर्देशक राकेश रोशन द्वारा 2003 में बनाई गई फिल्म में हृतिक रोशन ने रोहित नामक लड़के की भूमिका अदा की थी जिसका मानसिक विकास पूरी तरह नहीं हुआ था। फिल्म की कहानी में रोहित, ‘जादू’ नामक एक परग्रही जीव का दोस्त बन जाता है।

“कोई मिल गया” उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी। हृतिक ने 2000 में आई “कहो ना प्यार है” से फिल्मों में अपने अभिनय की शुरुआत की थी जिसका निर्देशन भी उनके पिता राकेश रोशन के किया था। हृतिक ने ‘जादू’ को लिखे पत्र को इंस्टाग्राम साझा किया और साथ में फिल्म के दृश्य भी पोस्ट किये।

अभिनेता ने रविवार को लिखा, “यह उसके लिए है जिसने रोहित और व्यक्तिगत तौर पर मेरे जीवन को खुशियों और जादू से भर दिया। उसने रोहित का हाथ पकड़ा, उसके घाव भरे और जादू में विश्वास करना सिखाया।” हृतिक ने अपने प्रशंसकों से पूछा कि आज ‘जादू’ होता तो कैसा दिखता।

उन्होंने लिखा, “जादू केवल तीन साल का था जब वह रोहित के जीवन में आया था। 18 साल बाद आज वह 21 का होगा। कभी-कभी मुझे लगता है कि वह आज कैसा दिखता होगा। आप क्या सोचते हैं? जादू को जन्मदिन की शुभकामनाएं।” फिल्म में प्रीति जिंटा और रेखा ने भी काम किया था। “कोई मिल गया” को तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिले थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hrithik Roshan celebrates 18th anniversary of 'Koi Mil Gaya', thanks 'jaadu'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे