आरोग्य सेतु पर ऐसे करें वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड

By वैशाली कुमारी | Updated: June 22, 2021 17:31 IST2021-06-22T17:31:19+5:302021-06-22T17:31:19+5:30

आप अपनी 14 संख्या वाली लाभार्थी  रेफरेंस आईडी को डालकर सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकते हैं ।

How to download vaccination certificate on Arogya Setu | आरोग्य सेतु पर ऐसे करें वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड

अब  यूजर्स इससे अपने वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को आरोग्य सेतु ऐप से ही डाउनलोड कर सकेंगे

Highlightsभारत का कोविड-19 ट्रैकिंग ऐप आरोग्य सेतु को वैक्सीन रजिस्ट्रेशन ऐप कोविन के साथ इंटिग्रेशन कर दिया गया है। अब  यूजर्स इससे अपने वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को आरोग्य सेतु ऐप से ही डाउनलोड कर सकते हैं।

भारत के कोविड-19 ट्रैकिंग ऐप आरोग्य सेतु को वैक्सीन रजिस्ट्रेशन ऐप कोविन के साथ इंटिग्रेशन कर दिया गया है।

अब यूजर्स अपने वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को आरोग्य सेतु ऐप से ही डाउनलोड कर सकेंगे और इसके साथ ही साथ आरोग्य सेतु ऐप पर टीकाकरण अभियान से जुड़ी दूसरी अन्य जानकारी का भी लाभ उठा सकेगें। 

 इंटिग्रेशन का एलान आरोग्य सेतु के ट्विटर हैंडल पर किया गया

इस इंटिग्रेशन का एलान आरोग्य सेतु के ट्विटर हैंडल पर किया गया । इस ट्वीट में कहा गया है कि कोवड-19 टीकाकरण पर जनकारी चाहिए, कोविन (Co-WIN) डिटेल्स आरोग्य सेतु पर लाइव हैं। अब आरोग्य सेतु से टीकाकरण की जानकारी को एक्सेस किया जा सकता है, कोविन डैशबोर्ड को देखा भी जा सकता है। इसके साथ ही अगर आपने कोविड-19 टीकाकरण में कम से कम एक डोज ली है, तो वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को डाउनलोड किया जा सकता है।


वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को एसे करें डाउनलोड

आप को आरोग्य सेतु पर तीन विकल्प मिलेंगे , उसमे दूसरा विकल्प वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट का है, यह उन लोगों के लिए है, जिन्हें टीके की कम से कम एक डोज मिल गई है। 

ऐसे करें सर्टिफिकेट डाउनलोड

- सबसे पहले आरोग्य सेतु ऐप खोलें यादि आप के पास यह एप नहीं है तो इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।

- आरोग्य सेतु ऐप खुलने के बाद आपको तीन विक्लप मिलेंगे, उनमे से आप को दुसरे विकल्प पर जाना है।

- दूसरे विकल्प पर जाने के बाद अब यूजर्स 14 संख्या वाली लाभार्थी रेफरेंस आईडी को डालकर सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकते हैं ।

यूजर्स को यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि वे प्रक्रिया को पूरा करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करें।

ऐप पर मिलेंगे तीन ऑप्शन 

आरोग्य सेतु ऐप पर तीन विकल्प मौजूद हैं- 
1. वैक्सीनेशन इन्फॉर्मेशन 
2. वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट 
3.  वैक्सीनेशन डैशबोर्ड

पहला ऑप्शन वैक्सीन इन्फॉर्मेशन का है, जिसमें तीन वीडियो शामिल हैं, जिसमें यूजर्स द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले सवालों (FAQs) के जवाब मिलेंगे। बतादें कि इन सवालों के जवाब एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने दिए हैं। वहीं इसके साथ ही एक लिंक भी दिया गया है, जिससे 13 पेज की PDF फाइल को डाउनलोड किया जा सकता है। इसमें आपको इन सवालों के जवाब मिलेगें।

दूसरा ऑप्शन वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट का है इसमे आप अपनी 14 संख्या वाली लाभार्थी  रेफरेंस आईडी को डालकर सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकते हैं ।

तीसरा ऑप्शन  वैक्सीनेशन डैशबोर्ड है, जिसमें आपको उन लोगों की संख्या के बारे में जानकारी मिलती है, जिन्हें अब तक टीका लग चुका है। पेज में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में टीका लगाए गए लोगों की कुल संख्या दिखती है।

बतादें कि भारत में कोविड-19 टीकाकरण का पहला चरण पिछले महीने शुरू हुआ था।  शुरुआत में, स्वास्थ्य अधिकारियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाया गया था।

Web Title: How to download vaccination certificate on Arogya Setu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे