लियोनेल मेस्सी को अपने इंडिया टूर के लिए कितने पैसे मिले? ऑर्गनाइज़र ने खर्च का दिया ब्यौरा

By रुस्तम राणा | Updated: December 21, 2025 14:51 IST2025-12-21T14:51:48+5:302025-12-21T14:51:48+5:30

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि दत्ता ने कहा कि मेसी को उनके इंडिया टूर के लिए ₹89 करोड़ का पेमेंट किया गया था, जबकि भारत सरकार को टैक्स के तौर पर ₹11 करोड़ मिले।

How much did Lionel Messi get for his India tour? Organiser breaks down expenditure | लियोनेल मेस्सी को अपने इंडिया टूर के लिए कितने पैसे मिले? ऑर्गनाइज़र ने खर्च का दिया ब्यौरा

लियोनेल मेस्सी को अपने इंडिया टूर के लिए कितने पैसे मिले? ऑर्गनाइज़र ने खर्च का दिया ब्यौरा

नई दिल्ली: 13 दिसंबर को लियोनेल मेस्सी GOAT इंडिया टूर के कोलकाता इवेंट के मुख्य ऑर्गनाइज़र सताद्रु दत्ता, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया गया था, ने जांचकर्ताओं को फुटबॉल आइकन के भारत दौरे से जुड़ी डिटेल्स बताई हैं। न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि दत्ता ने कहा कि मेसी को उनके इंडिया टूर के लिए ₹89 करोड़ का पेमेंट किया गया था, जबकि भारत सरकार को टैक्स के तौर पर ₹11 करोड़ मिले।

पीटीआई ने दत्ता के हवाले से बताया कि पश्चिम बंगाल की राजधानी में इवेंट के कथित कुप्रबंधन की जांच के लिए बनाई गई स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) को उन्होंने बताया कि लियोनेल मेस्सी को टूर के लिए ₹89 करोड़ दिए गए, जबकि ₹11 करोड़ टैक्स के तौर पर भारत सरकार को दिए गए। इससे टूर का कुल खर्च ₹100 करोड़ हो जाता है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इस रकम का तीस प्रतिशत स्पॉन्सर से मिला, जबकि बाकी तीस प्रतिशत टिकटों की बिक्री से आया।

सॉल्ट लेक स्टेडियम में इवेंट देखने के लिए हज़ारों दर्शकों ने महंगी टिकटें खरीदी थीं, लेकिन कार्यक्रम में तब अफरा-तफरी मच गई जब बड़ी संख्या में लोग मैदान पर लियोनेल मेस्सी के चारों ओर जमा हो गए, जिससे वह गैलरी से मुश्किल से दिखाई दे रहे थे और फैंस में गुस्सा भड़क गया, जिनमें से कुछ ने बाद में स्टेडियम के कुछ हिस्सों में तोड़फोड़ की।

सीनियर आईपीएस अधिकारियों पीयूष पांडे, जावेद शमीम, सुप्रतिम सरकार और मुरलीधर वाली एसआईटी का गठन घटना के बाद तोड़फोड़ की जांच के लिए किया गया था। SIT घटना में सुरक्षा में चूक, एक्सेस नियमों के उल्लंघन और आयोजकों और अधिकारियों की भूमिका की भी जांच कर रही है।

Web Title: How much did Lionel Messi get for his India tour? Organiser breaks down expenditure

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे