असम के कछार जिले में आंधी-तूफान से मकान गिरा, एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत

By भाषा | Updated: April 1, 2021 15:53 IST2021-04-01T15:53:26+5:302021-04-01T15:53:26+5:30

House in Assam's Cachar district due to thunderstorm, three members of same family died | असम के कछार जिले में आंधी-तूफान से मकान गिरा, एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत

असम के कछार जिले में आंधी-तूफान से मकान गिरा, एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत

सिलचर (असम), एक अप्रैल असम के कछार जिले में भारी बारिश के साथ आए आंधी-तूफान में एक मकान के गिरने से 35 वर्षीय महिला और उसके दो बच्चों की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि गत रात भारी बारिश के साथ आए आंधी तूफान से सोनाई पुलिस थाने के अंतर्गत तिलाग्राम में एक मकान ढह गया जिसकी चपेट में आकर आयशा बेगम, उनकी दो महीने की बेटी खुशी बेगम और आठ साल के बेटे अमीन लश्कर की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि इस हादसे में परिवार के तीन अन्य सदस्य घायल भी हुए हैं जिन्हें सिलचर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

स्थानीय विधायक एवं मौजूदा विधानसभा के उपाध्यक्ष अमीनुल हक लश्कर घटनास्थल पर गए। उन्होंने उचित इलाज सुनिश्चित करने के लिए अस्पताल के डॉक्टरों से भी बात की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: House in Assam's Cachar district due to thunderstorm, three members of same family died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे